वाराणसी: आज दिनांक 17-04-2023 को पुलिस उपायुक्त, वरुणा जोन कमिश्ररेट वाराणसी श्रीमती आरती सिंह ने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के तहत नामांकन कार्य का जायजा लेने हेतु नदेसर स्थित नामांकन स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने सी०सी०टी०वी० कैमरे का निरीक्षण, फार्म विक्रय रजिस्टर, नामांकन फार्म आदि का निरीक्षण व सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त ने कहा कि नामांकन कार्यों को सम्पन्न कराने में राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाये। सी०सी०टी०वी० कैमरा एवं हर गतिविधियों की रिकार्डिंग अनिवार्य रूप से रखें।
उन्होंने कहा कि नामांकन स्थल के 100 मीटर के दायरे में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं करें। उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्य को प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित कराए। नामांकन कार्य में जुड़े सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को टीम भावना से कार्य किये जाने को कहा।
पुलिस उपायुक्त ने कहा कि नामांकन परिसर सहित सभी जगहों पर एहतियाती उपायों को पुलिस अधिकारी अपनायेगे। अनाधिकृत व्यक्तियों की आवाजाही को रोकने के लिए पर्याप्त सजगता बरती जाय
No comments:
Post a Comment