Latest News

Sunday, April 23, 2023

90 लीटर अवैध शराब के साथ पांच अभियुक्तों को चौबेपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अवैध शराब की बिक्री/निष्कर्षण / परिवहन तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में एवं अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के कुशल नेतृत्व में थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 22.04.2023 को ग्राम बभनपुरा रिंग रोड अण्डर पास से अभियुक्त लालचन्द्र राजभर पुत्र स्व0 बैजू राजभर निवासी बभनपुरा थाना चौबेपुर वाराणसी के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची देशी नाजायज शराब, ग्राम कंजड़ बस्ती परानापुर से अभियुक्त विजय कुमार पुत्र अपरबल चौबे निवासी मुरीदपुर थाना चौबेपुर वाराणसी एक अभियुक्ता उम्र करीब 28 वर्ष के कब्जे से 60 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ तथा ग्राम कादीपुर रेलवे स्टेशन से अभियुक्त विफई बनवासी पुत्र बनवारी निवासी मरहीविन्दे थाना केराकत जनपद जौनपुर, उमा वियार पुत्र पियारे वियार निवासी भदावर थाना जमालपुर जिला मिर्जापुर के कब्जे से दो पिपिया में 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


गिरफ्तारी करने वाली पलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह थाना चौबेपुर, उ0नि0 सत्यप्रकाश सिंह थाना चौबेपुर, उ0नि0 श्यामलाल सरोज थाना चौबेपुर, उ0नि0 अंकित कुमार राय थाना चौबेपुर, म0उ0नि0 मीतू श्रीवास्तव थाना चौबेपुर, हे0का0 महेन्द्र यादव थाना चौबेपुर, हे0का0 उमेश यादव थाना चौबेपुर, का0 जीतेन्द्र यादव थाना चौबेपुर, का0 दिलीप कुमार सरोज थाना चौबेपुर कमिश्ररेट वाराणसी शामिल थे। 

No comments:

Post a Comment