वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0-124/2023 धारा 3(1) यूपी गंगेस्टर एक्ट थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित वांछित 10000/- का इनामिया अभियुक्त विनय कुमार भारती उर्फ शेरु पुत्र जितेन्द्र कुमार सक्सेना निवासी ग्राम मड़ई कपिसा थाना चोलापुर वाराणसी को मड़ई कपिसा थाना चोलापुर से 17.04.2023 को समय करीब 19.40 बजे गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना चोलापुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी थाना चोलापुर, उ0नि0 पंकज कुमार राय थाना चोलापुर, हे0का0 चन्द्रसेन सिंह थाना चोलापुर, हे0का0 सुजीत कुमार राय थाना चोलापुर, का० सत्य प्रकाश यादव थाना चोलापुर कमिश्ररेट वाराणसी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment