Latest News

Friday, April 28, 2023

चोलापुर एडीओ पंचायत ने एक बार फिर किया डीडीओ के आदेश को अनदेखा, किसी के आदेश का साहब को नही पड़ता फर्क

वाराणसी: चोलापुर ब्लाक अंतर्गत हडियाडीह गांव में विगत 3 महीनों से चल रहे रास्ते के विवाद को लेकर पीड़ित कांता यादव अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है। लेकिन जो रास्ता हडियाडीह के ग्राम प्रधान ने मनरेगा के द्वारा बनवाया हुआ था उस पर रविंदर यादव कुछ दबंग लोगों के कहने पर उस पर अवैध कब्जा किया हुआ है जिसको लेकर पीड़ित कांता यादव लगातार विकास भवन डीडीओ, बीडीओ और सीडीओ का चक्कर लगा रहा है डीडीओ द्वारा लगातार आश्वासन पर आश्वासन दिया जा रहा है कि पैसा मनरेगा का लगा है तो रास्ता अवश्य खाली होगा।

इसी क्रम में डीडीओ ने पहले भी एडीओ पंचायत को रास्ता खाली करवाने के लिए कहा था लेकिन एडीओ पंचायत ने टालमटोल करते हुए उस पर सिर्फ रिपोर्ट लगाकर छोड़ दिया लेकिन बार-बार पीड़ित कांता यादव द्वारा डीडीओ से गुहार लगाने के बाद 26 अप्रैल 2023 को डीडीओ ने एक बार फिर एडीओ पंचायत को प्रशासन की मदद से रास्ते को खुलवाने का आदेश दिया था लेकिन जब कांता यादव ने एडीओ पंचायत से इस संबंध में 27 अप्रैल 2023 को बात किया तो एडीओ पंचायत ने साफ तौर पर यह कहा कि यह मेरा काम नहीं है और यह मेरे सेक्टर में नहीं आता है।

अब सवाल यह उठता है कि बीडीओ और एडीओ पंचायत सभी ग्राम सभा के मालिक होते हैं लेकिन एडीओ पंचायत का यह कहना कहीं ना कहीं यह साबित करता है कि एडीओ पंचायत भी विपक्ष के साथ मिलकर इस तरह का कृत्य करवाने में शामिल है क्योंकि विपक्षी रविंद्र यादव के सहयोगी अजय सिंह चंदेल ने कुछ लोगों से यह स्पष्ट तौर पर कहा है कि मैं अगर चाहूं तो यह मामला नहीं ब्लॉक से आगे बढ़ेगा और ना ही थाने से. ऐसे में क्या डीडीओ इस पर कोई कड़ा कदम उठाएंगे या फिर पीड़ित कांता यादव ऐसे ही विकास भवन का चक्कर लगाता रहेगा. डीडीओ ने कांता यादव को यह आश्वासन दिया है कि कल वह यानी 28 अप्रैल 2023 को वीडियो और एडीओ पंचायत से बात करके इस रास्ते को जरूर खाली करवाएंगे क्योकि यह रास्ता मनरेगा के पैसे से बना है उसको अतिक्रमण मुक्त जरूर करवाएंगे।

अब देखना यह है कि डीडीओ इसमें कामयाब होते हैं या फिर वीडियो और एडीओ पंचायत भू मफिया रविंद्र यादव के साथ मिलकर इसको रोकने में कामयाब होते हैं या फिर डीडीओ द्वारा इस रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा. वही पीड़ित कांता यादव ने मीडिया से बात करते हुए यह भी कहा कि अगर आने वाले एक-दो दिन में मेरी इस समस्या का हल नहीं निकला तो मैं माननीय हाईकोर्ट के शरण में जाऊंगा और सीडीओ, डीडीओ, वीडियो और एडीओ पंचायत को भी इसमें पार्टी बनाऊंगा। मुझे उम्मीद है कि माननीय हाई कोर्ट से मुझे न्याय जरुर मिलेगा.

No comments:

Post a Comment