वाराणसी: पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त गोमती जोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में थाना बड़ागाँव पुलिस द्वारा सघन चेकिंग के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्र में चोरी करने वाले दो बाछित अभियुक्त भदौरिया आदिवासी पुत्र रहीशलाल आदिवासी निवासी ग्राम सिन्दवाहा थाना महरौनी जनपद ललितपुर तथा खुदवीर पारदी पुत्र राजपाल निवासी ग्राम तिजारपुर थाना मायापुर जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश को दिनांक 26.04.2023 को कोईराजपुर सरकारी ट्यूबवेल तिराहे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल तथा एक अदद पर्स बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना बड़ागाँद पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि० मुनिशकर वर्मा थाना बडागाँव, उ०नि० विशाल कुमार सिंह थाना बड़ागांव, का० पंकज कुमार थाना बडागाँव, का0 मुकेश कुमार, थाना बड़ागाँव जनपद वाराणसी कमिश्नरेट शामिल थे।
No comments:
Post a Comment