प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद परिवार के लिए मुसीबत बढ़ती जा रही है। अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो शूटर साबिर के साथ दिख रही है। सीसीटीवी फुटेज करीब 14 सेकेंड का है, जिसमें अतीक गिरोह के कई लोग भी साथ चल रहे है। ये वीडियो उमेश पाल हत्याकांड से ठीक पांच दिन पहले का बताया जा रहा है। प्रयागराज पुलिस ने शाइस्ता पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। अब शाइस्ता की जल्द गिरफ्तारी होने की चर्चा है।
ओयो (OYO) फाउंडर के पिता की 20वीं मंजिल से गिरकर मौत, इसी हफ्ते बेटे की हुई थी शादी
आपको बतादें कि उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के परिवार पर
केस दर्ज किया गया। इससे पहले पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता परवीन को
भी आरोपी मानते हुए केस दर्ज किया था। अब उसका एक CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें वो ढाई लाख
के इनामी शूटर साबिर के साथ है। इस वीडियो में अतीक का दाहिना हाथ सुधांशु
त्रिपाठी उर्फ बली पंडित, मुनीम असद भी दिख रहा है। हत्याकांड से ठीक पहले के इस वीडियो
ने शाइस्ता की मुसीबत बढ़ा दी है। प्रयागराज पुलिस के इनाम घोषित करते ही अब
शाइस्ता परवीन की जल्द गिरफ्तरी हो सकती है।
प्रशासन के तानाशाही रवैये के खिलाफ किसानों ने किया होली का बहिष्कार
कहां है अतीक का पूरा परिवार
उमेश पाल हत्याकांड से पहले ही अतीक अहमद का आधा परिवार जेल में
बंद है। अब बचे लोगों के भी जेल जाने की नौबत आ गई है। अतीक अहमद साबरमती जेल
गुजरात में बंद है। अतीक का भाई और दो बेटे उमर, अली जेल में बंद है। तीसरा बेटे असद उमेश
पाल हत्याकांड में फरार है, जिस पर ढाई लाख का इनाम घोषित है। वहीं नाबालिग बेटे एहजम और
अबान का पता नहीं चल रहा है। शाइस्ता ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में पुलिस पर नाबालिग
बेटों को गायब करने का आरोप लगाया है। दूसरी तरफ शाइस्ता खुद भी पुलिस की सख्ती के
बाद से गायब है।
यात्रीगण ध्यान दें, इन ट्रेनों में यात्रा से पहले चेक करले नही तो हो सकती है परेशानी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment