Latest News

Thursday, March 23, 2023

मोटरसाइकिल चोर बजरंगी को सिगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

वाराणसी: पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा मु00सं0 88/2023 धारा-379, 411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त धर्मेंद्र कुमार उर्फ बजरंगी पुत्र नंदलाल निवासी ग्राम इसहुल, थाना- चकिया, जनपद- चंदौली हुलिया उम्र करीब 24 वर्ष को श्रीराम काम्पलेक्स बिल्डिंग के पास से करीब 12.45 बजे गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


विश्व क्षय रोग दिवस की पूर्व संध्या टीबी मरीजों को मिली पोषण पोटली

बरामद हुई मोटर साइकिल अपाचे जिसका चेचिस नंबर MD634BE42J2C14806 है और गाड़ी का नंबर UP65 DB 9522 है. गिरफ्तार करने वाली टीम में राजू सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा, आदित्य सिंह चौकी प्रभारी रोडवेज थाना सिगरा,  निआरिफ खान क्राईम टीम थाना सिगरा, का0 रवि प्रकाश थाना सिगरा, का0 अजीत कुमार थाना सिगरा, काअनूप कुशवाहा क्राईम टीम थाना सिगरा और का0 मृत्यंजय सिंह क्राईम टीम थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने लॉन्च किया लैब मित्र पोर्टल

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर आज की ताजा खबरलाइव न्यूज अपडेटपढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।    

No comments:

Post a Comment