Latest News

Monday, March 27, 2023

रेलवे सुरक्षा बल ने फर्जी रेलवे टिकट बेचने वाले को किया गिरफ्तार

वाराणसी: रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में दिनांक 25 मार्च 2023 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा जंक्शन के उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, सहायक उप निरीक्षक विजय रंजन मिश्रा, कांस्टेबल विजय प्रताप सिंह, विनोद कुमार, बबलू कुमार यादव एवं सी आइ बी छपरा जंक्शन उप निरीक्षक संजय कुमार राय, हेड कांस्टेबल रवि प्रकाश शुक्ल द्वारा चैनपुर रोड, रसूलपुर बाजार, छपरा स्थित KGN साइबर कैफे व प्रिंटिंग प्रेस ऑनलाइन सेंटर नामक दुकान के संचालक मो मुमताज आलम पुत्र कलामुद्दीन अंसारी, निवासी- वार्ड 02 पुरानी बाजार रसूलपुर, थाना- रसूलपुर छपरा, जिला- छपरा उम्र- 30 वर्ष को रेल ई टिकटों के अवैध कारोबार के जुर्म में हिरासत में लिया गया। 


सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर वाराणसी मंडल के छपरा स्टेशन पर जन जागरूकता अभियान चलाया गया

उक्त को फर्जी ढंग से विभिन्न 30 व्यग्तिगत IRCTC ID व उससे रेल ई टिकट बनाकर जरूरतमंद ग्राहकों को किराए से 250-300 रुपए प्रति व्यक्ति अतिरिक्त लेकर बेचते हुए पकड़ा गया है जिनसे रेल आरक्षित टिकटों (यात्रा शेष कुल 13 टिकट कीमत 22930 रुपये, सामान्य ई टिकट- 08 अदद कीमत- 16921/- रुपया व तत्काल टिकट - 05 अदद कीमत- 6009/- रुपया, यात्रा समाप्त कुल 52 टिकट कीमत - 116479 रुपये के सामान्य ई टिकट- 04 कीमत- 9875/- रुपया, तत्काल ई टिकट 48 कीमत - 106604 ,कुल 65 अदद कीमत ₹ 139409/- का बरामद किया है। पूछताछ में उसने प्रतिबंधित NEXUS व HYPER सॉफ्टवेयर रनित कुमार s/o कृष्णा कुमार सिंह, r/o हँसराजपुर एकमा, थाना- एकमा, जिला- छपरा नामक व्यक्ति से खरीदना बताया गया जो पूर्व में सीआईबी व रेसुबल पोस्ट छपरा द्वारा पकड़ा जा चुका है तथा जिसके खिलाफ रेसुबल पोस्ट छपरा पर मु.अ. सं. 399/21 u/s 143 RA दिनाँक 21.10.21 दर्ज है।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के “रंगोत्सव” से बरेका में मनाया गया विश्व रंगमंच दिवस

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर आज की ताजा खबरलाइव न्यूज अपडेटपढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment