Latest News

Friday, March 10, 2023

यात्रीगण ध्यान दें, इन स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए तैनात रहेंगे रेलवे के अधिकारी

वाराणसी: मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय के निर्देश पर होली त्यौहार की समाप्ति के उपरांत वाराणसी मंडल के प्रमुख भीड़-भाड़ वाले स्टेशनों यथा बनारस, छपरा, बलिया, सीवान, देवरिया, आजमगढ़ एवं मऊ स्टेशनों पर पर्यवेक्षकों की डयूटी लगाई गई है। इन पर्यवेक्षकों में स्टेशन अधीक्षक, यातयात निरीक्षक, वाणिज्य निरीक्षक एवं रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक/इंचार्ज  की 24 घण्टे निगरानी एवं प्रबंधन हेतु दो पालियों में तैनाती की गई है।


मिस्टर इंडिया के कैलेंडर सतीश कौशिक का निधन, 67 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

ज्ञातव्य हो कि होली त्यौहार की समाप्ति के उपरांत भीड़-भाड़ वाले स्टेशनों पर गाडियों के सुरक्षित, संरक्षित परिचालन एवं समय पालन के दृष्टिगत पर्यवेक्षकों की डयूटी निम्नवत लगायी जा रही है।

छपरा स्टेशन पर 10 मार्च से 14 मार्च,2023 तक  प्रातः 6 से 14 बजे तक स्टेशन अधीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक एवं वाणिज्य निरीक्षक/छपरा मॉनिटरिंग करेंगे। इसी क्रम में दोपहर 14 बजे से 22 बजे तक यातयात निरीक्षक,सीनियर सेक्शन इंजीनियर समाडि एवं वाणिज्य अधीक्षक /छपरा मानीटरिंग करेंगे।

बलिया स्टेशन पर 10 मार्च से 14 मार्च,2023 तक  प्रातः 6 से 14 बजे तक स्टेशन अधीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक एवं वाणिज्य निरीक्षक/बलिया मॉनिटरिंग करेंगे। इसी क्रम में दोपहर 14 बजे से 22 बजे तक यातयात निरीक्षक,सीनियर सेक्शन इंजीनियर समाडि एवं वाणिज्य अधीक्षक /बलिया मानीटरिंग करेंगे।

होली के त्यौहार के लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

सीवान स्टेशन पर 10 मार्च से 14 मार्च,2023 तक  प्रातः 6 से 14 बजे तक स्टेशन अधीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक एवं वाणिज्य निरीक्षक/सीवान मॉनिटरिंग करेंगे। इसी क्रम में दोपहर 14 बजे से 22 बजे तक यातयात निरीक्षक,सीनियर सेक्शन इंजीनियर समाडि एवं वाणिज्य अधीक्षक /सीवान मानीटरिंग करेंगे।

देवरिया सदर स्टेशन पर 10 मार्च से 14 मार्च,2023 तक  प्रातः 6 से 14 बजे तक स्टेशन अधीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक एवं वाणिज्य निरीक्षक/देवरिया सदर मॉनिटरिंग करेंगे। इसी क्रम में दोपहर 14 बजे से 22 बजे तक यातयात निरीक्षक,सीनियर सेक्शन इंजीनियर समाडि एवं वाणिज्य अधीक्षक /भटनी मानीटरिंग करेंगे।

सीएमओ व डीटीओ ने एमडीआर मरीजों का जाना हालचाल

आजमगढ़ स्टेशन पर 10 मार्च से 14 मार्च,2023 तक  प्रातः 6 से 14 बजे तक स्टेशन अधीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक एवं वाणिज्य निरीक्षक/आजमगढ़ मॉनिटरिंग करेंगे। इसी क्रम में दोपहर 14 बजे से 22 बजे तक यातयात निरीक्षक,सीनियर सेक्शन इंजीनियर समाडि एवं वाणिज्य अधीक्षक /आजमगढ़ मानीटरिंग करेंगे।

मऊ स्टेशन पर 10 मार्च से 14 मार्च,2023 तक  प्रातः 6 से 14 बजे तक स्टेशन अधीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक एवं वाणिज्य निरीक्षक/मऊ मॉनिटरिंग करेंगे। इसी क्रम में दोपहर 14 बजे से 22 बजे तक यातयात निरीक्षक,सीनियर सेक्शन इंजीनियर समाडि एवं वाणिज्य अधीक्षक /मऊ मानीटरिंग करेंगे।

फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जिले में शुरू हुआ ट्रांसमिशन असेस्मेंट सर्वे

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर आज की ताजा खबरलाइव न्यूज अपडेटपढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment