वाराणसी: कुपोषित बच्चों की पहचान के लिए जनपद में बुधवार से वजन दिवस अभियान शुरू किया जा रहा है। इसके लिए बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। मंगलवार को आदर्श ब्लॉक सेवापुरी सहित सभी विकासखंडों के चिन्हित केन्द्रों और स्थलों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें वजन दिवस पर गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान करने, ग्रोथ चार्ट, ग्रोथ मॉनिटरिंग और पोषण ट्रेकर पर फीडिंग करने के बारे में विस्तार से बताया गया। यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) दिनेश कुमार सिंह ने दी।
सास-बेटा-बहू सम्मेलन में हुई सीमित व खुशहाल परिवार की बात
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जनपद में 20 मार्च से 3 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसमें तीन प्रमुख गतिविधियों श्री अन्न/मोटे अनाज के अधिक सेवन के लिए सामुदायिक जागरूकता, स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा और सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र पर ज़ोर दिया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत 29 से 31 मार्च तक आंगनबाड़ी केन्द्रों पर वजन दिवस अभियान मनाया जाएगा जिसमें जन्म से लेकर छह वर्ष तक के अतिकुपोषित व कुपोषित की पहचान की जाएगी। गंभीर कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती किया जाएगा। इसके अलावा कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें गहन देखभाल और पौष्टिक आहार के लिए परिजनों को परामर्श दिया जाएगा। उन्होने बताया कि जनपद में 3914 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। इन सभी केन्द्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं तैनात हैं।
रेलवे सुरक्षा बल ने फर्जी रेलवे टिकट बेचने वाले को किया गिरफ्तार
आदर्श ब्लॉक सेवापुरी के बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) दिलीप कुमार केसरी ने बताया कि मंगलवार को चार आंगनबाड़ी केन्द्रों बेसहूंपुर, बाराडीह, सकलपुर और देईपुर में करीब 244 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण में बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई), ग्रोथ चार्ट, ग्रोथ मॉनिटरिंग, पोषण ट्रेकर पर फीडिंग आदि के बारे जानकारी दी गई। इस दौरान संतुलित आहार के साथ मोटे अनाज जैसे ज्वार, बाजरा, रागी, कोदो, कुटकी, कुट्टू, सावां, कंगनी, चीना, मक्का आदि के सेवन और लाभ के बारे में भी जानकारी दी गई। इसमें कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, वसा, मिनरल्स, कार्बोहाइड्रेट व विटामिन आदि की मात्रा अधिक मिलती है जिससे बच्चों, किशोर-किशोरी, गर्भवती और धात्री महिलाओं के पोषण व स्वास्थ्य में सुधार आएगा। सुपरवाइज़र लालिमा पाण्डेय ने भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को वजन, लंबाई व ऊंचाई लेने और पोषण ट्रेकर पर उसकी फीडिंग को लेकर प्रशिक्षण दिया।
सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर वाराणसी मंडल के छपरा स्टेशन पर जन जागरूकता अभियान चलाया गया
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment