वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विश्व क्षय रोग दिवस पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट 2023’ के शुभारंभ व समापन समारोह के पश्चात केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, स्टॉप टीबी पार्टनरशिप के हेड, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य उत्तर प्रदेश पार्थ सारथी सेन शर्मा सहित स्टॉप टीबी पार्टनरशिप के उच्च अधिकारियों और विशिष्ट अतिथियों ने आदर्श ब्लॉक सेवापुरी, काशी विद्यापीठ, हरहुआ, बड़ागांव के आयुष्मान भारत – हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और ग्राम पंचायत भवनों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) और ग्राम प्रधानों से सामुदायिक स्तर पर क्षय रोग मुक्त करने को लेकर किए जा रहे विभिन्न प्रयासों, ई संजीविनी के जरिये टेली कंसल्टेशन, हर माह 15 तारीख को मनाए जाने वाले एकीकृत निक्षय दिवस, परिवार कल्याण कार्यक्रम, मातृ व शिशु स्वास्थ्य, किशोर-किशोरी स्वास्थ्य, वृद्धजन स्वास्थ्य, संचारी व गैर संचारी रोग नियंत्रण आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली। इसके साथ ही गोद लिए गए क्षय रोगियों को पोषण पोटली भी प्रदान की और उनके पोषण, स्वास्थ्य उपचार के बारे में जानकारी ली।
मोदी सरकार ने राहुल गांधी के विरुद्ध षड्यंत्र की सभी हदें पार कर दीं - कमल नाथ
इसी क्रम में काशी विद्यापीठ ब्लॉक के कोरौता हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और ग्राम पंचायत पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, लूसिका दितियु, ईथल लीनियर नोआ माइकल, डॉ ईमुनुअल, यामी टोरबियू, फर्नांडे डोकहोर्न द कोस्टा, जेनिफर वुले, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी सहित सेंट्रल व स्टेट टीबी डिवीजन अधिकारी, डबल्यूएचओ, एसटीएसयू के अधिकारी शामिल रहे। सेंटर पर सीएचओ प्रिया मल्ल और पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान दिनेश कुमार पटेल से विस्तृत जानकारी ली। मोहनपुर (हरहुआ) हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व ग्राम पंचायत भवन, ऑस्टिन एरिञ्जे, कैथी काइड, एन्नी सोफिया सिएन स्टार्मर, संगीता पटेल, अस्कर बी, मार्क एडिंगटन, हेनरी डाइटमों सहित राज्य स्तरीय, सेंट्रल व स्टेट टीबी डिवीजन अधिकारी, डबल्यूएचओ, एसटीएसयू के अधिकारी शामिल रहे। सेंटर पर सीएचओ शालिनी सिंह और पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान श्रवण कुमार से विस्तृत जानकारी ली। बड़ागांव हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और ग्राम पंचायत पर डॉ सौम्या स्वामीनाथन, टिएरा टिफेनी, स्वेतलाना निकोल्स्यु, एरलिना बुरहान, मायाओं जेओल रे गेल लोबो, सिमोन ली ने सीएचओ अशोक कुमार और ग्राम प्रधान शशिकांत से विस्तृत जानकारी ली। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथियों ने करधना प्रथम (आदर्श ब्लॉक सेवापुरी) हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सीएचओ अंजनी भारती व ग्राम प्रधान निसार अंसारी से विस्तृत जानकारी ली। हेल्थ वेलनेस सेंटर पूरे (आदर्श ब्लॉक सेवापुरी) में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी और सीएचओ शिखा से सेंटर पर प्रदान की जा रही समस्त चिकित्सीय व स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। पंचायत भवन उदयपुर (हरहुआ) में ग्राम प्रधान शुधु प्रधान और पंचायत भवन भेलवारिया (हरहुआ) में ग्राम प्रधान अशोक पटेल से सामुदायिक स्तर पर प्रदान की जा रही समस्त चिकित्सीय व स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान कार्यक्रम नोडल अधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया गया कि हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की शुरूआत माननीय प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के अन्तर्गत किया गया है, जो ग्राम सभा के लोगों को लाभान्वित करती है । इस सेन्टर पर विभिन्न तरह की प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायी जाती है। जिनमें मातृ एवं शिशु जन्म देखभाल, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य, गैर संचारी रोग, संचारी रोग, ट्यूबरकुलोसिस सहित रोग निरोधात्मक एवं उपचारात्मक सेवाएं शामिल है।
जैसा कि आप सभी अवगत है कि भारत वर्ष में टी0बी0 एक गम्भीर समस्या है और पूर्व में टी०बी० सहित सभी स्वास्थ्य समस्याओं के लिए ब्लाक स्तरीय चिकित्सालय तक जाना पड़ता था परन्तु हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर की उपलब्धता के उपरान्त अब सभी स्वास्थ्य सुविधाएं विकेन्द्रीकृत होकर हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर आ गयी है और अब टी0बी0 के मरीजों को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर स्तर से ही समस्त शुरूआती सुविधाऐं यथा टेलीकन्सल्टेशन के माध्यम से चिकित्सकों से परामर्श कर बलगम इकट्ठा कर लेना और जॉच केन्द्र तक स्पुटम ट्रांसपोर्टेशन किया जाता है। जॉच की रिपोर्ट आ जाने के बाद पोर्टल पर अपडेट रिपार्ट के अनुसार हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर स्तर से ही चिकित्सक से परामर्श कर दवायें शुरू कर दी जाती है।
सभी तरह की प्राथमिक दवाएं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर उपलब्ध है जिनका विवरण यहाँ बोर्ड पर अंकित रहता है। टी०बी० के मरीजों को कोई समस्या होने पर सेंटर से उन्हें उपचार दिया जाता है। आवश्यकतानुसार गम्भीर स्थिति की सम्भावना पर ही उन्हें उच्चस्तरीय चिकित्सालय जाना पड़ता है। टी0बी0 के मरीजों को दी जाने वाली अन्य सुविधाएं यथा बैंक एकाउंट अपडेट, टीबी प्रिवेंटिव थेरेपी, कोंटेक्ट ट्रेसिंग इत्यादि इसी स्तर से फील्ड वर्कर आशा के माध्यम से किया जाता है, और इससे मरीज के नियमित दवा खाने की पुष्टि भी हो जाती है। मरीजों के कोमारबिडिटी की जाँच भी यहीं पर हो जाती है। कुल मिलाकर मरीज को समस्त सुविधायें अब हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर स्तर पर ही मिल जाती है। हमारा यही प्रयास रहता है कि हमारे ग्राम पंचायत की जनता को सभी स्वास्थ्य सुविधायें उनके द्वार पर ही मिल जाये और हम अपने सभी नागरिकों को बीमारियों से दूर रख पाये। प्रत्येक माह की 15 तारीख को एकीकृत निःक्षय दिवस के माध्यम से जन समुदाय को टी०बी० के बारे में जागरूक तथा स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना समारोह पूर्वक किया जाता है। हम मरीजों को ग्राम सभा से ही निःक्षय मित्र के माध्यम से पोषण पोटली सहित भावनात्मक सहारा भी देते है। पोषण पोटली ग्राम स्तर पर ही स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार की जाती है।
अंत में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री प्रमुख सचिव स्वास्थ्य व स्टॉप टीबी पार्टनरशिप सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों ने कार्यों कि सराहना करते हुये संदेश दिया कि सभी के प्रयास और सहयोग से हम मा0 प्रधानमंत्री जी संकल्प वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने में सफल होंगे। "टी० बी० हारेगा, देश जीतेगा"।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment