Latest News

Sunday, March 5, 2023

चोरी की 9 साइकिलों के साथ अभियुक्त शशिकांत परिहार को लंका पुलिस ने किया गिरफ्तार

वाराणसी: पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा गम्भीर अपराधों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के कुशल नेतृत्व में 05 मार्च 2023 को थाना लंका पुलिस को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर एक लड़का सामने घाट बसे झोपड़ पट्टी में जाकर दो साईकिल औने पौने दाम में बेच रहा है जो चोरी की प्रतीत हो रही है


शादी का झांसा देकर नशीला पदार्थ पिला कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी राहुल को सिगरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

सुचना के आधार पर सामने घाट झोपड़पट्टी के पास से एक लड़का जिसके पास मौके पर दो साइकिल मौजूद थी पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम शशिकान्त परिहार पुत्र राज कुमार परिहार निवासी- महाड़ौली थाना- रामपुरा जिला- जालौन, हाल पता- आशुतोष नगर कालोनी सुन्दरपुर (संदीप सोनकर के मकान में) थाना चितईपुर जिला वाराणसी उम्र- लगभग 19 वर्ष बताया तथा बरामद साइकिलों के सम्बन्ध में पूछताछ से उपरोक्त साइकिलें चोरी की होना पाया गया । 

जामा तलाशी लेने पर अभियुक्त की जेब से एक अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ। पकड़े गये अभियुक्त की निशांदेही पर जजेस गेस्ट हाउस के सामने नर्सरी के पीछे से 07 अदद साईकिले बरामद हुई जिसके बारे में पूछा गया तो बताया कि इन साईकिलों को मैने BHU विश्वनाथ मन्दिर के सामने व कैम्पस से चुराया था। अभियुक्त को अपराध का बोध कराते हुए समय करीब 06.15 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया तथा उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

ANM स्कूल पिरो में कैपिंग और शपथ समारोह का आयोजन

शशिकान्त परिहार S/O राज कुमार परिहार निवासी- महाड़ौली थाना- रामपुरा जिला- जालौन, हाल पता- आशुतोष नगर कालोनी सुन्दरपुर (संदीप सोनकर के मकान में) थाना चितईपुर जिला वाराणसी के ऊपर मु00सं0-0092/202धारा 411/414 भादवि और मु0अ0सं0 0093/2023 धारा 4/25 आयुध अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी। अभियुक्त के पास से चोरी की कुल 09 अदद साइकिलें बरामद की गयी जिनका विवरण क्रमशः- 1. SKYROCK GANG रंग ब्लैक माडल रेंजर 2- BOOST HIND STAR रंग ब्लैक रेंजर 3- UNEXTER CRUSH रंग ब्लैक रेंजर 4- AVON AB-310 रंग रेड माडल सामान्य  5- HURCULIS DUALS SPORT SUSPENSON रंग ब्लैक रेंजर 6- HERCULES( सीट पर लिखा हुआ ) रंग ब्लैक रेंजर 7- TIXD ( सीट पर लिखा हुआ) रंग ब्लैक रेंजर 8- D.L BIKES ( सीट पर लिखा हुआ) रंग ब्लैक रेजर 9-NIL रंग ब्लैक रेंजर साथ ही 1अदद नाजायज चाकू व कुल ( 50*2 व 10*3)=130 रूपये जामा तलाशी से बरामद हुआ ।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 मिथिलेश कुमार चौकी प्रभारी नगवा, उ0नि0 सुनील कुमार यादव चौकी प्रभारी बी0एच0यू0, का0 विपिन बिहारी ओझाका0 मनिन्दर खरवार, का0 प्रदीप पटेल तथा का0 विजय भारत मौर्या, थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।

होली पर यात्रियों की भीड़ से बचने के लिए रेलवे मुंबई से बनारस के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगा

किंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर आज की ताजा खबरलाइव न्यूज अपडेटपढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment