Latest News

Saturday, March 25, 2023

चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ 03 लोगों को लंका पुलिस ने किया गिरफ्तार

वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा गम्भीर अपराधों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त काशी-जोन के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन तथा सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना लंका के नेतृत्व मे दिनांक 25.03.2023 को थाना लंका पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना पर लौटूबीर मन्दिर के पास से चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार 03 व्यक्तियों को पकड़ा गया। 


रेलवे ने स्टेशन पर गंदगी करने वालों से 190350 का जुर्माना वसूला

पूछताछ पर उपरोक्त मोटरसाइकिल चोरी की होना पाया गया तथा कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों की निशांदेही पर बजबजा प्लान्ट के पास खण्डहर से 05 अन्य मोटरसाइकिलें बरामद की गयी जो अभियुक्तों द्वारा चोरी की होना बताया गया। पकड़े गए अभियुक्तों को सुबह करीब 04.55 बजे हिरासत में पुलिस द्वारा लिया गया तथा उपरोक्त वाहनों की बरामदगी के आधार पर स्थानीय थाना पर मु0अ0सं0 0121/2023 धारा 411/414 भादवि पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अपराध विवरण-

1.   इन तीनों पर मु0अ0सं0 0121/2023 धारा 411/414 भादवि थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी बनाम 1. रंजीत राजभर पुत्र प्रेमकुमार राजभर निवासी राजपुर थाना मिर्जामुराद वाराणसी 2. अजय यादव पुत्र गनेश यादव निवासी डाफी (बजबजा प्लांट के पास) थाना लंका वाराणसी 3. राजेश राजभर पुत्र राजनाथ निवासी डाफी रमना थाना लंका वाराणसी और मु0अ0सं0 0088/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात थाना रोहनिया, कमिश्नरेट वाराणसी पर पंजीकृत किया गया है।

घरेलू हिंसा व अप्राकृतिक दुष्कर्म के आरोपी को लंका पुलिस ने किया गिरफ्तार

इन तीनों अभियुक्तों के पास से एक अपाचे मोटरसाइकिल रंग काला इंजन नंबर / चेचिस नंबर MD634KE43C2P42337 बिना नम्बर प्लेट की बरामद, मोटरसाइकिल स्प्लेंडर रंग स्लेटी व काला इंजन नंबर HA10ERGHL92476  व चेचिस नंबर स्पष्ट नही बरामद,  मोटरसाइकिल एच0एफ0 डिलक्स रंग स्लेटी काली व चेचिस नंबर MBLHAR239JHJ15050 बरामद, मोटरसाइकिल स्प्लेंडर रंग बैगनी काली व इंजन नंबर HA10EJCHG38392 चेचिस नंबर स्पष्ट नही बरामद, मोटरसाइकिल सुपर स्पेलेन्डर रंग लाल काल व चेचिस नंबर MBLJA05EKC9K11791 बरामद, मोटरसाइकिल स्प्लेंडर रंग स्लेटी काला व चेचिस नंबर MBLHAR07XHHE41572 बरामद हुई है

 

जब पुलिस ने अभियुक्तों से बरामद मोटरसाइकिलों के बारे में पूछा गया तो तीनो बताया कि साहब हम लोगों ने मिलकर पाँच गाड़ी बी0एच0यू0 परिसर, मालवीय चौराहा, हास्पिटल आदि स्थानो से चुराया है तथा एक गाडी अपाचे, अखरी बाई पास से लगभग 10 दिन पहले चुराये थे तथा हमलोगों के पास इन गाड़ियों के कोई कागजात नही है। हमने सोचा था कि तीनों लोग मिलकर गाड़ियाँ चोरी कर एक साथ बेचेगें तो एक मुस्त काफी पैसा मिलेगा और उन पैसों को आपस में बाँटकर परिवार का जीवन यापन करेंगें लेकिन हम लोग कामयाब नही हो पाये और पकड़ लिए गये।

गिरफ्तार करने वाली टीम में अश्वनी पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना लंका, उ0नि0 सुनील कुमार यादव चौकी प्रभारी बीएचयू थाना लंका, उ0नि0 मिथिलेश कुमार चौकी प्रभारी नगवाँ थाना लंका, उ0नि0 आदित्य कुमार राय थाना लंका,  उ0नि0 शिवाकर मिश्रा थाना लंका, उ0नि0 विजय कुमार सिंह प्रभारी क्राइम टीम थाना लंका,   हे0का0 जितेन्द्र कुमार सिंह थाना लंका, का0 विरेन्द्र यादव थाना लंका, का0 दीपक थाना लंका, का0 मनोज कुमार सिंह थाना लंका और का0 बृजेश प्रजापति थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।

काशी में वन वर्ल्ड टीबी समिट 2023 का आयोजन

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर आज की ताजा खबरलाइव न्यूज अपडेटपढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।  


No comments:

Post a Comment