Latest News

Friday, March 10, 2023

प्रशासन के तानाशाही रवैये के खिलाफ किसानों ने किया होली का बहिष्कार

वाराणसी: मंगलवार को ट्रान्सपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसान सुबह 11 बजे बैरवन मे अपने मातृभूमि की मिट्टी का तिलक लगाकर और शरीर मे मिट्टी पोतकर, हाथो मे अपने मातृभूमि की मिट्टी लेकर अपनी पुस्तैनी जमीन की रक्षा का किसान संघर्ष समिति के संरक्षक, किसान नेता विनय शंकर राय "मुन्ना" की अध्यक्षता मे संकल्प लिये और रंग की होली का बहिष्कार कर अनोखा विरोध प्रदर्शन किये। 


यात्रीगण ध्यान दें, इन ट्रेनों में यात्रा से पहले चेक करले नही तो हो सकती है परेशानी

किसानो ने कहा कि  वाराणसी जिला प्रशासन के गैरकानूनी करतूत एवं तानाशाही रवैया से आजिज आकर होली के त्यौहार का किसानो को बहिष्कार करना पडा है, क्योकि प्रशासन के अवैधानिक कार्यो से किसानो के रंग मे भंग पड गया है। किसानो ने अपने खेतो मे खडा होकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किये , किसान नेता विनय शंकर राय  ने कहा कि प्रशासन के लोग कानून का खुला उलंघन कर अन्नदाता की नीद हराम कर दिये है, प्रशासन खुलेआम अन्नदाता के हक अधिकार पर डाका डालने हेतु अमादा है जिसके दुखित होकर योजना से प्रभावित उक्त चारो गांव के किसान रंगो का त्यौहार होली नही मना रहे है क्योकि  किसान दुखित होकर टूट चुका है, किसानो के रंग में भंग प्रशासन ने डाल दिया है। 

यात्रीगण ध्यान दें, इन स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए तैनात रहेंगे रेलवे के अधिकारी

बहिष्कार एवं विरोध प्रदर्शन मे मुख्य रूप से मेवा पटेल, अमलेश पटेल , छेदी पटेल, मनोज पटेल, हृदय नारायण उपाध्याय, दिनेश तिवारी, प्रेम शाह, डाक्टर  सुरेंद्र पटेल, लालमीना देवी, बिटना देवी, चमेली देवी,  भगवती देवी, राजपति देवी, लक्ष्मीना, कलावती देवी, शीला देवी , बेईला, मनभावती , देवपत्ती, मुनरा देवी, सुखदेई देवी,  लाल बहादुर पटेल, जय नाथ मिश्रा , विजय गुप्ता, रमेश पटेल, राम राज पटेल,धीरू यादव , शिव यादव, फूलचन्द गुप्ता, रामधनी मास्टर , अलगू शाह, रामखेलावन, अलगू गुप्ता, पाचू गुप्ता, छोटे लाल पटेल, बबलू पटेल, बाले पटेल, पनारू पटेल,  महेन्द्र पटेल, बलई पटेल, कमला पटेल, प्रेम पटेल, शोभनाथ पटेल , लाल चन्द पटेल, होरी लाल पटेल, सुखु पटेल,हनुमान पटेल, नारायण राम , गोलू पटेल, राजेन्द्र पटेल, माता पटेल,अजीत सिंह पटेल, संदीप पटेल सहित इत्यादि किसान शामिल थे।

मिस्टर इंडिया के कैलेंडर सतीश कौशिक का निधन, 67 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर आज की ताजा खबरलाइव न्यूज अपडेटपढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment