वाराणसी: दिनांक 15.03.2023 को आर0एस0 गौतम पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक सिगरा मय पुलिस बल व नगर निगम के संयुक्त टीम अपर नगर आयुक्त वाराणसी मय प्रवर्तन दल के द्वारा अतिक्रमण हटाने हेतु अभियान चलाया गया.
इस अभियान में रेलवे स्टेशन कैंट वाराणसी, रोडवेज सिगरा वाराणसी के आस-पास लगे अवैध बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स, ठेला-खुमचा, दुकाने इत्यादि लगाकर किये गये अतिक्रमण को हटवाया गया तथा सभी को यह निर्देशित भी किया गया कि कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार के अवैध बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स, ठेला-खुमचा, दुकाने आदि लगाकर अतिक्रमण नहीं करेगा। यदि किसी प्रकार का अतिक्रमण किया गया तो सम्बन्धित के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी ।
No comments:
Post a Comment