Latest News

Thursday, March 23, 2023

पुलिस उपायुक्त आरएस गौतम ने पीएम के वाराणसी दौरे की तैयारियों का जायजा लिया

वाराणसी: आज दिनांक 23.03.2023 को आर0 एस0 गौतम पुलिस उपायुक्त जोन काशी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 24 मार्च 2023 के वाराणसी आगमन और कार्यक्रम के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल पर सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षक सिगरा, प्रभारी निरीक्षक चेतगंज व डॉग स्क्वॉड टीम के साथ रुद्राक्ष कन्वेन्सन सेंटर सिगरा व सम्पूर्णानन्द विश्वविद्यालय कार्यक्रम स्थल का भ्रमण/निरीक्षण किया गया। 


राहुल गाँधी की सजा पर संग्राम, कांग्रेस जाएगी हाई कोर्ट

आर0 एस0 गौतम पुलिस उपायुक्त जोन काशी ने भ्रमण के दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा सम्बन्धी तैयारियाँ परखी। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर लगाये गये पुलिस बल एवं सम्बन्धित थाना प्रभारी को मानक के अनुरूप सुरक्षा सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। 

बच्चा पाने के लिए दर-दर भटक रही महिला ने सास ससुर पर लगाया गंभीर आरोप

साथ ही कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की जाँच हेतु प्रवेश द्वार पर लगे बैगेज स्कैनर की सक्रियता को परखा गया । कार्यक्रम स्थल/मंच पर लगे बीडीएस टीम, एस चेक टीम, एण्टी सबोटाज टीम द्वारा गहनता पूर्वक जाँच करने एवं कार्यक्रम स्थल को पूर्ण रूप से सुरक्षित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। कार्यक्रम स्थल के आस-पास के मुहल्लों में संदिग्ध व्यक्तयों व वस्तुओं की जाँच करायी गयी। पुलिस उपायुक्त काशी जोन आर0 एस0 गौतम द्वारा फ्लैग मार्च कराया गया ।  

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, बंदे भारत में सफर करने से पहले जरूर करें जांच

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर आज की ताजा खबरलाइव न्यूज अपडेटपढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।                             

No comments:

Post a Comment