जौनपुर: मड़ियाहूं थाना अंतर्गत नंदूर पुर ग्राम निवासी रामाश्रय चौहान के जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर रही है लेडी भूमाफिया।
आपको बता दें कि नंदूर पुर गांव की सरोजा देवी नामक लेडी भूमाफिया ने यहां के किसान रामाश्रय चौहान के रातों की नींद हराम कर रखी है इनके जमीन पर लेडी भूमाफिया ने अवैध तरीके से अपना मकान बनवाना शुरू कर दिया है जब किसान रामआसरे चौहान ने इसका विरोध किया तो उनको तरह-तरह से परेशान करना और धमकी देना भी शुरू कर दिया, जिससे डरकर रामाश्रय चौहान प्रशासन के दरवाजे पर जगह-जगह दस्तक देने लगे लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो पाई है अब जाकर कहीं इनको तहसील से 1 तारीख मिली है जिस तारीख में तहसीलदार के द्वारा भेजे गए लेखपाल और कानूनगो इनके जमीन की पैमाइश करके इनको बताएंगे इनका जमीन कहां तक है उसके बाद ही यह अपना कब्जा ले सकते हैं लेकिन ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या यह लेडी भूमाफिया सरोजा देवी इनको आसानी से इनके जमीन पर कब्जा लेने देगी क्या इस सब में प्रशासन इनकी मदद करेगाा
आपको बता दें कि किसान रामआसरे चौहान के डरने की एक मुख्य वजह यह भी है कि गांव के कई लोगों के ऊपर इस लेडी भूमाफिया ने गलत इल्जाम लगा रखे हैं और उनको कई बार जेल की हवा भी खिला चुकी है इससे डर और सदमे में है किसान रामआसरे चौहान क्या प्रशासन इस बात को गौर करेगा क्या प्रशासन इस लेडी भूमाफिया को सबक सिखाएगा
No comments:
Post a Comment