Latest News

Sunday, March 5, 2023

सर्राफा व्यवसायियों ने खेली फूलों की होली

वाराणसी: सर्राफा एसोसिएशन की ओर से शनिवार को देर शाम ठठेरी बाजार स्थित शेर वाली कोठी में "होली मिलन समारोह एवं राधा कृष्ण संग फूलों की होली" का आयोजन किया गया।


राजनीतिक पार्टी का मकसद केवल चुनाव लड़ना नही जनता के दुख सुख के बीच रहना-शशिप्रताप सिंह

अभ्यागतों का स्वागत वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वर्मा ने किया। इस अवसर पर राकेश वर्मा ने कहा कि हम होली और ईद एक साथ मनाते हैं। यह एकता का वह मजबूत डोर है जो दुनिया और सियासतदारों को संदेश देता है कि हम सब एक हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी देशवासियों व सभी व्यवसायियों से अपील करते हैं कि आपके दिल में किसी से कोई द्वेष है तो होली के पर्व पर उसे भूल जाएं और इस पर्व को सभी लोग एक साथ मिलकर मनाएं।

चोरी की 9 साइकिलों के साथ अभियुक्त शशिकांत परिहार को लंका पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस अवसर पर सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया तथा राधा कृष्ण नृत्य नाटिका का भी संगीतमय सुंदर प्रस्तुति भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी सर्राफा व्यवसाई एक दूसरे को अबीर और गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। धन्यवाद प्रकाश महामंत्री सुमित वर्मा ने किया।

इस अवसर पर इस अवसर पर मुख्य रूप से संरक्षक प्रद्युम्न अग्रवाल, शैलेंद्र वर्मा, विजय तिवारी, अध्यक्ष राकेश वर्मा, महामंत्री सुमित वर्मा, कोषाध्यक्ष शरद अग्रवाल, राजू अग्रवाल, रवि सर्राफ, पंकज सर्राफ, दयाशंकर सेठ, मोहन अग्रवाल, पृथ्वीपाल सिंह, कमल कुमार सिंह, किशोर कुमार सेठ, राजू वर्मा, कृष्ण कुमार सेठ, जतिन रस्तोगी, उमेश उपाध्याय, अरूण उपाध्याय, मायाशंकर सेठ, रवि सिंह, मीडिया प्रभारी पवन मिश्रा, गनेश कसेरा सहित सैकड़ों सर्राफा व्यवसाई उपस्थित रहे।

होली पर यात्रियों की भीड़ से बचने के लिए रेलवे मुंबई से बनारस के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगा

किंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर आज की ताजा खबरलाइव न्यूज अपडेटपढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment