Latest News

Tuesday, March 21, 2023

यात्रीगण ध्यानदें, यात्रा करने से पहले चेक करलें इन ट्रेनों की स्थिति

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल पर बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जफराबाद खण्ड पर गोशाईंगंज-दर्शन नगर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री-नाॅन इण्टरलाॅकिंग/नाॅन इण्टरलाॅकिंग हेतु ब्लाॅक लिये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा। दोहरीकरण का कार्य पूरा होने पर गाड़ियों की क्राॅसिंग न होने के कारण परिचालन समय में बचत होगी तथा माँग के अनुरूप अधिक गाड़ियाँ चलाने का मार्ग प्रशस्त होगा। इसके अतिरिक्त गाड़ियों का समय पालन शत-प्रतिशत हो सकेगा।


एकीकृत निक्षय दिवस पर टीबी मरीजों को मिली पोषण पोटली

मार्ग परिवर्तनः

आसनसोल से 21 मार्च, 2023 को प्रस्थान करने वाली 13509 आसनसोल-गोंडा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-गोरखपुर-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी।

गोंडा से 22 मार्च, 2023 को प्रस्थान करने वाली 13510 गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-गोरखपुर-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।

किशनगंज से 19, 21 एवं 24 मार्च, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी।

अजमेर से 20, 21 एवं 23 मार्च, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।

जयनगर से 19, 21, 24 एवं 26 मार्च, 2023 को प्रस्थान करने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी।

अमृतसर से 18, 20, 22 एवं 25 मार्च, 2023 को प्रस्थान करने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।

मऊ से 19, 21 एवं 26 मार्च, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15025 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-औड़िहार-जौनपुर-सुलतानपुर-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी।

आनन्द विहार टर्मिनस से 20 एवं 24 मार्च, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15026 आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुलतानपुर-जौनपुर-औड़िहार-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी।

अहमदाबाद से 24 मार्च, 2023 को प्रस्थान करने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।

दरभंगा से 20 मार्च, 2023 को प्रस्थान करने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी।

जिला जेल में शीघ्र शुरू होगा दिव्यांगों के लिए पुनर्वास कार्यक्रम

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर आज की ताजा खबरलाइव न्यूज अपडेटपढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment