Latest News

Sunday, February 12, 2023

भारतीय टीम का T20 World Cup में विजयी आगाज, जेमिमा के दम पर मारी बाजी

वाराणसी: भारतीय टीम ने महिला टी20 वर्ल्ड कप में विजयी आगाज किया और अपने पहले ही मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराया. ग्रुप-बी के इस मैच में पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पाकिस्तानी टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 149 रन बनाए. इसके बाद भारत ने 19 ओवर में 3 विकेट पर 151 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम किया.



जेमिमा का नाबाद अर्धशतक

जेमिमा रोड्रिग्ज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने 38 गेंदों पर 53 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने ही पारी के 19वें ओवर में विजयी चौका जड़ा. जेमिमा ने 8 चौके लगाए. जेमिमा ने फातिमा सना के पारी के 19वें ओवर में 3 चौके जड़े. उन्होंने विकेटकीपर ऋचा घोष (नाबाद 31 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 58 रनों की अविजित साझेदारी की. 

मारूफ का धमाल

इससे पहले पाकिस्तान ने अपनी कप्तान बिस्माह मारूफ की शानदार पारी की बदौलत भारत के खिलाफ इस मुकाबले में निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 149 रन बनाए. मारूफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी को उतरीं और 55 गेंदों पर 68 रन बनाकर नाबाद लौटीं. इस टूर्नामेंट में हरमनप्रीत कौर भारतीय महिला टीम की कप्तानी संभाल रही हैं. 

टॉस हारकर क्या बोलीं हरमनप्रीत कौर

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, 'हम बल्लेबाजी करना चाहते थे क्योंकि ये विकेट थोड़े पेचीदा हैं. हमने आज के लिए एक अतिरिक्त बल्लेबाज जोड़ी है - वहां हरलीन, शिखा की कमी है. मुझे लगता है कि ये विकेट हमारी मदद करेंगे, हम बहुत अच्छी गेंदबाजी करने वाली टीम हैं.'

पिच रिपोर्ट

यह पिच पिछले मैच की तरह ही रहने वाली है. कुछ दरारों के बावजूद यह एक शानदार क्रिकेट विकेट होने की पूरी उम्मीद है. यह थोड़ा दो-गति वाला हो सकता है लेकिन फिर भी एक शानदार क्रिकेट मैच होना चाहिए.

भारत (प्लेइंग-11) : शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका ठाकुर

पाकिस्तान (प्लेइंग-11): जावेरिया खान, मुनीबा अली (विकेटकीपर), बिस्माह मारूफ (कप्तान), निदा डार, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, आयशा नसीम, फातिमा सना, ऐमन अनवर, नशरा संधू और सादिया इकबाल 

संचार के बिना मानव जीवन की कल्पना संभव नहीं: डा. लोकनाथ

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर आज की ताजा खबरलाइव न्यूज अपडेटपढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment