वाराणसी: महादेव पीजी कॉलेज के छात्र, छात्राओं द्वारा गौरा स्थित गांधी इंटर कॉलेज में लगाए गए सात दिवसीय एनएसएस कैंप का मंगलवार को भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बच्चों को सम्बोधित करते हुए गांधी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य चंद्र शेखर ने कहा कि राष्ट्र सेवा के लिए ऐसे कार्यक्रम ही प्रेरणादाई भी होते है, इस तरह के आयोजनों की प्रासंगिकता आज भी है। विशिष्ट अतिथि विनोद सिंह ने कहा कि 7 दिन के प्रशिक्षण में में बच्चों ने जितने गुण सीखे उसका आज अद्भुत प्रदर्शन भी किया है इससे दिल खुश हो गया।
अशोका इंस्टीट्यूट में साउथ कोरिया स्थित योनसेल यूनिवर्सिटी के रिसर्च फैकल्टी का हुआ उद्बोधन
पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ लोकनाथ पाण्डेय ने कहा कि त्याग, तपस्या, बलिदान से ही उच्च सफलता का सोपान भी तय होता है। छात्रों को सात दिन में सीखे गए सभी गुणों को आजीवन याद रखने व उसे जीवन में उतारने की भी बेहद ज़रूरत है। बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मोहन सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के महत्व को आजादी के कुछ दिनों बाद ही महसूस कर लिया गया था।
आतताइयों पर चादर चढ़ाने वाले के मित्र कभी असली राजभर नही हो सकते-शशिप्रताप सिंह
धन्यवाद ज्ञापन करते हुए संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मारूत नंदन मिश्र ने सभी का आभार जताया व कहा कि यह कार्यक्रम आगे मील का पत्थर साबित होगा। इस दौरान एनएसएस के स्वयंसेवकों ने कई मनोहारी गीत-संगीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह का संचालन अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. गौरव मिश्र ने किया।
वैलेंटाइन डे पर अखिल भारत हिंदू महासभा की खुली चेतावनी, अश्लील हरकत करने पर होगी लट्ठ से कुटाई
कार्यक्रम अधिकारी डा. पुनीत पाठक, सावित्री पटेल ने बताया कि 8 फ़रवरी से 14 फ़रवरी तक लगे शिविर में स्वच्छता अभियान, जागरूकता रैली, विभिन्न सत्रों में बौद्धिक सत्र तथा रंगोली व कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। इस अवसर पर पूर्व कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार, प्रियंका सिंह यादव, डा श्वेता सिंह, रामदुलार यादव आदि मौजूद रहे।
भारतीय टीम का T20 World Cup में विजयी आगाज, जेमिमा के दम पर मारी बाजी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment