Latest News

Saturday, February 25, 2023

जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना शिवपुर में जन शिकायतों को सुना

वाराणसी: दिनांक 25.02.2023 को माह के अन्तिम शनिवार को वरुणा जोन के सभी थानों पर समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी वाराणसी एस0 राजलिंगम ने सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के साथ थाना शिवपुर में जनशिकायतों को सुना। थाना दिवस पर प्राप्त समस्त जनशिकायती प्रार्थना पत्रों को शीघ्रातिशीघ्र गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा जनशिकायतों के निस्तारण हेतु राजस्व व पुलिस अधिकारीगण को सामन्जस्य बनाकर संयुक्त रूप से पीड़ितों की समस्याओं को दूर करने हेतु कहा गया।


महादेव पीजी कॉलेज के 4 खिलाड़ियों ने अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय ‘क्वाँनकीडो प्रतियोगिता में प्राप्त किए पदक

सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट द्वारा थाने पर मौजूद थानाध्यक्ष शिवपुर तथा उपनिरीक्षकगण को निर्देशित किया गया कि थाना दिवस पर प्राप्त समस्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण समय सीमा के अन्दर किया जाय तथा जो भी प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए हैं सम्बन्धित विभाग/ उच्चाधिकारीगण कार्यालय के माध्यम से निस्तारण करायें। आईजीआरएस व अन्य शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए भी निर्देशित किया गया। वरुणा ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन राजस्व व पुलिस अधिकारियों द्वारा किया गया एवं थाना समाधान दिवस में आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए उनके निस्तारण हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । 

जानी-मानी वायलिनिस्ट प्रो.मंजू कुमार पहुंची अशोका इंस्टीट्यूट, कहा, "शास्त्रीय संगीत सागर, तो पाश्चात्य संगीत उसके बुलबुले"

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर आज की ताजा खबरलाइव न्यूज अपडेटपढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment