Latest News

Sunday, February 5, 2023

सन्त शिरोमणि रविदास के अंदर ज्ञान का भंडार रहा उनकी प्रेरणा लेना ही सच्ची श्रद्धांजलि है-शशिप्रताप सिंह

वाराणसी: मुर्दहा बाजार में राष्ट्रीय समता पार्टी प्रदेश कार्यालय पर संत शिरोमणि रविदास की जयंती पर नमन वंदन किया गया। इसके उपरांत प्रदेश अध्यक्ष रामबचन यादव का जोरदार स्वागत हुआ. प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा भी हुई मुख्य अतिथि के रूप में संयोजक शशि प्रताप सिंह ने कहां की वाराणसी मंडल के 5 जिलों में राष्ट्रीय समता पार्टी अपना संगठन मजबूत करने में लगी है प्रदेश कमेटी राम बचन यादव के नेतृत्व में मजबूती से जिला कमेटी चयन करेगी.


विश्व कैंसर दिवस पर जिले में आयोजित हुए कार्यक्रम

शशि प्रताप सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय समता पार्टी अपने मिशन पर काम कर रही है शिक्षा चिकित्सा हमारा मूल उद्देश्य है जो घर-घर लोगों निःशुल्क मिले. सांसदों विधायकों को मिलने वाले बारंबार पेंशन भी बंद होने चाहिए. सभी फ्री योजनाओं को भी बंद कर देना चाहिए और शिक्षा और चिकित्सा को निशुल्क कर देना चाहिए, महिलाओं को सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में 60% की भागीदारी होनी चाहिए.

हाइड्रोसील के 190 रोगियों का हुआ सफल ऑपरेशन

शशि प्रताप सिंह ने कहा कि मां गंगा की स्वच्छता के लिए निर्मलता  व पवित्रता के लिए जिस तरह मूर्ति विसर्जन फुल माला विसर्जन फल विसर्जन बंद किया गया उसी तरह स्नान पर भी रोक लगा कर स्नान के लिए अलग एक मां गंगा कुंड बनाना चाहिए. ताकि गंगाजल की पवित्रता बनी रहे. 

जनपदवासियों को हार्ट अटैक से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार – सीएमओ

मुख्य रूप से उपस्थित प्रेमनाथ सिंह, रामप्रकाश यादव, राजू पटेल, धनराज पटेल, दिनेश पटेल, जय उपाध्याय, जितेंद्र पटेल, गुलाब राजभर, नेहरू राजभर, जायनाथ यादव, केशव सिंह, अजय मिश्रा, केसव राजभर, विजय सोनकर, सुरेंद्र राय मनीष यादव, मृत्युंजय सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर आज की ताजा खबरलाइव न्यूज अपडेटपढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

 

No comments:

Post a Comment