Latest News

Wednesday, February 22, 2023

महिला बैंक मैनेजर पर एसिड अटैक करवाने के मुख्य साजिशकर्ता सैय्यद सरावा ,कौशाम्बी के पूर्व प्रधान मोहम्मद आजम की बेल हुई खारिज....

वाराणसी: हाइकोर्ट ने कौशांबी जिले की बैंक मैनेजर बैंक आफ बड़ोदा ब्रान्च सैय्यदसरावा निवासी हिम्मतगंज, खुल्दाबाद प्रयागराज के ऊपर एसिड अटैक कर जान लेवा हमला किये जाने के मुख्य साजिशकर्ता की जमानत खारिज कर दिया। पीड़िता की ओर अधिवक्ता सुनील चौधरी ने न्यायमूर्ति सुरेंन्द्र सिंह (प्रथम )के समक्ष बहस में बताया कि पीड़िता सैय्यदसरावा, कौशांबी में बैंक मैनेजर के पद पर कार्यरत और बैंक के डिफाल्टरो के विरुद्ध रिकवरी अभियान चला रखा था। 



साहित्यकार सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला' जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई

सैय्यदसरावा के पूर्व प्रधान आजम अपने बैंक से लोन किस्तों को ना चुकाने पर बैंक से रिकवरी नोटिस भेजे जाने के बाद आजम के खाते से 3 लाख रुपये धनराशि की रिकवरी लोन एकाउंट में करने पर आजम ने बैंक मैनेजर को आकर बैंक के अंदर धमकी दिया और साजिश के तहत अन्य 8 लोगों के साथ मिलकर बैंक मैनेजर के ऊपर दिनांक 8-8-2022 को हिम्मतगंज प्रयागराज से स्कूटी से जाते समय मनोरी रोड पर 2 बाइक सवार अज्ञात से एसिड डलवा कर जानलेवा हमला करवा दिया जिससे वह घायल होकर गिर गई और स्थानीय लोगो के द्वारा प्रयागराज के एस आर एन हॉस्पिटल में एडमिट करने के बाद अब पीड़िता का इलाज अपोलो हॉस्पिटल में चल रहा है।

शुरू हुआ सक्रिय क्षयरोगी खोज अभियान, चार मार्च तक चलेगा

पीड़िता के अधिवक्ता सुनील चौधरी ने यह भी बताया कि असिस्टेंट बैंक मैनेजर रजनी चौधरी ने भी बयान में कहा और सीसीटीवी फुटेज, काल डिटेल का भी अवलोकन से स्पस्ट है कि आजम ने बैंक ऑफ बड़ौदा ,ब्रांच सैयद सरावा में आकर धमकी दिया था ।इस घटना से डर कर रजनी चौधरी ने अपना ट्रांसफर प्रयागराज में करवा लिया और पूर्व प्रधान आज़म के ऊपर 20 मुकदमे  का आपराधिक इतिहास है और पूर्व सांसद अतीक अहमद माफिया के गैंग का सदस्य है।पीड़िता के परिवार वालो को मुकदमा वापस लेने की धमकी दी जा रही है।न्यायालय ने 1 साल के अंदर मुकदमे को निस्तारित करने के  ट्रायल कोर्ट को निर्देश के साथ याचिका का निस्तारण कर दिया। पीड़िता के अधिवक्ता ने बताया की लवकेश, औसाफ़, विनोद की  बेल भी खारिज कराये जाने के लिए याचिका दाखिल की जाएगी।

जनपद को मिलीं 96 एएनएम, स्वास्थ्य सेवाओं का हुआ विस्तार

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर आज की ताजा खबरलाइव न्यूज अपडेटपढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment