Latest News

Saturday, February 4, 2023

170 व्यक्तियों की हुई स्क्रीनिंग, 36 मानसिक रोगियों को मिला उपचार

वाराणसी: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर (चिरईगांव) में गुरुवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी के नेतृत्व में शिविर का शुभारंभ एसीएमओ व नोडल अधिकारी डॉ मुईजुद्दीन हाशमी ने किया। 


कालाजार उन्मूलन : जनपद में शुरू हुआ सक्रिय रोगी खोज अभियान

एसीएमओ डॉ हाशमी ने कहा कि वर्तमान परिवेश को देखते हुये मानसिक स्वास्थ्य के प्रति समाज में जागरूकता बेहद ही जरूरी है। इसी उद्देश्य से उचित परामर्श व बेहतर उपचार के लिए यह शिविर आयोजित किया गया है। हम सभी को ध्यान रखना चाहिए कि मानसिक रोग से पीड़ित किसी भी व्यक्ति के साथ भूल से भी बुरा व्यवहार न करें। ऐसा इसलिए भी जरूरी है कि बुरे व्यवहार से उसके स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव तो पड़ ही सकता है। रोग से परेशान होकर वह कोई घातक कदम भी उठा सकता है । हम थोड़ा सा भी संवेदनशील होकर मानसिक रोगी का सही समय से उपचार करायें तो उसका रोग पूरी तरह ठीक हो सकता है। 

सृष्टि कश्यप के साथ मारपीट की घटना के विरोध में एकजुट कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की

स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों की टीम ने कैंप में शामिल 170 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की । इसमें मानसिक स्वास्थ्य के लिए 41 लोगों को परामर्श व जागरूक किया गया। 36 मानसिक रोगियों को देखा गया तथा उन्हें आवश्यक उपचार दिया गया । इसके अलावा तंबाकू नियंत्रण, क्षय रोग, दंत मरीज, कैंसर, हृदय रोग, मधुमेह, रक्तचाप, वृद्धजनों की जांच व उपचार, आयुष्मान भारत योजना सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की गईं। 

माँ गंगा में स्नान डुबकी लगाने पर भी प्रतिबंध लगना चाहिये-शशिप्रताप सिंह

शिविर में मनोचिकित्सक डॉ रविंद्र कुशवाहा ने मानसिक स्वास्थ्य के लक्षण, बचाव, नियंत्रण, रोकथाम आदि को लेकर विस्तार से जानकारी दी। मानसिक बीमारी के लक्षण एवं पहचान एवं जानकारी न होने के कारण एवं सामाजिक अंधविश्वास, झाड़-फूंक के चक्कर में मानसिक बीमारियां अपना प्रभाव डालती हैं जिसके कारण व्यक्ति समाज एवं परिवार से बहिष्कृत होने से उसका इलाज नहीं हो पाता है | नियमित दवा का सेवन और डॉक्टर की निगरानी में मरीज पूरी तरह ठीक हो जाता है। 

 इस मौके पर अधीक्षक डॉ रामनाथ, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अमित सिंह, डॉ पीएन शर्मा, डॉ प्रशांत सिंह, डॉ रश्मि पाठक, मनोचिकित्सक डॉ रविंद्र कुशवाहा, नैदानिक मनोवैज्ञानिक डॉ रविंद्र यादव, अमृता द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी, आशा कार्यकर्ता व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

डीएम एस.राजलिंगम द्वारा अनौरा गांव में ईट भट्ठे पर हुई घटना का किया स्थलीय निरीक्षण

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर आज की ताजा खबरलाइव न्यूज अपडेटपढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment