वाराणसी: पूर्वोत्तर रेलवे के क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान, गाजीपुर में 03 फरवरी से 15 फरवरी,2023 तक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 7 तरह के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें कुल 118 मैच खेले गये।
फाइनल मैच आज दिनांक-15.02.2023 को आयोजित हुआ जिसमें बैडमिंटन एकल महिला में सिमरन सिंह , बैडमिंटन एकल स्टाफ में रोशन कुमार ,बैडमिंटन एकल पुरुष में गोविंद, बैडमिंटन डबल पुरुष में गोविंद और रवि कुमार, दौड़ में अजय कुमार सिंह, कैरम में दीपक कुमार गौतम तथा चेस में सदानंद मौर्य ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया जिन्हें प्रधानाचार्य एस के राय द्वारा क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ट्राफी प्रदान कर किया गया।
कमिश्नर, डीएम, सीडीओ, सीएमओ, नगर आयुक्त ने 10-10 मरीजों को गोद लिया
इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य एस के राय ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा की कर्मचारियों के फिटनेस के लिए आउट खेल खेलना एक अच्छा उपाय है, स्वास्थ्य कर्मचारी बेहतर ढ़ंग से अपना दायित्व निभाने में सक्षम होता है, मुझे प्रसन्नता है की प्रतियोगिता में सभी ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया और अपना खेल सौहार्दय के साथ खेला। उन्होंने विजेता खिलाडियों को बधाई दी और विफल खिलाडियों को सांत्वना के साथ खले के प्रति प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर मुख्य अनुदेशक लवलेश राय समेत संस्थान के सभी पर्यवेक्षक एवं प्रशिक्षु कर्मचारी उपस्थित थे।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment