Latest News

Monday, February 27, 2023

रेलवे की अपील इस रूट पर अपने बच्चों एवं पशुओं को जाने से रोके नही तो हो सकती है बड़ी दुर्घटना

वाराणसी: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल पर बलिया-छपरा खण्ड पर बकुलहाँ-सहतवार (24.50 किमी) रेलखण्ड का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। लाइन ओपनिंग हेतु मोहम्मद लतीफ खान रेल संरक्षा आयुक्त उत्तर पूर्वी सर्किल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) एस सी श्रीवास्तव, मंडल रेल प्रबंधक (वाराणसी) रामाश्रय पाण्डेय समेत पूर्वोत्तर रेलवे बी जी निर्माण विभाग एवं वाराणसी मंडल के वरिष्ठ अधिकारीयों के साथ  28 फरवरी, 2023 को इस नव निर्मीत दूसरी लाइन का संरक्षा निरीक्षण करेंगे।


राष्ट्रीय दल यूनाइटेड के उपाध्यक्ष का पूर्वांचल और बिहार में ताबड़तोड दौरा

रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान अपने निरीक्षण के पश्चात इस विद्युतीकरण के साथ दोहरीकृत रेल खण्ड पर बकुलहाँ से सहतवार तक लगभग 24.5 किमी रेलखण्ड का अधिकतम गति से स्पीड ट्रायल भी करेंगे। 

निःशुल्क प्रसूति एवं स्त्री रोग परामर्श शिविर का अयोजन

अतः रेल प्रशासन की आम जनता से अपील है कि उक्त निरीक्षण एवं बकुलहाँ से सहतवार रेल खण्ड के स्पीड ट्रायल के दौरान इस नव दोहरीकृत सह विद्युतीकृत रेल पथ पर न तो स्वयं  जाएं और न ही अपने बच्चों एवं पशुओं को इस रेल पथ पर जाने देवें। ज्ञातव्य हो कि पहली बार नए ट्रैक पर ट्रेन चलेगी और नवनिर्मित ओवरहेड ट्रैक्शन पर हाई टेंशन विद्युत धारा प्रवाहित होगी आम जनता को चेतावनी दी जाती है कि वे रेलवे ट्रैक एवं ओवरहेड ट्रैक्शन से सुरक्षित दूरी बनाये रखें। 

केंद्रीय विद्यालय भर्ती परीक्षा में सॉल्‍वर गैंग का पर्दाफाश, वाराणसी, प्रयागराज, गाजीपुर, मऊ, मिर्जापुर व जौनपुर के 21 आरोपी गिरफ्तार

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर आज की ताजा खबरलाइव न्यूज अपडेटपढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment