Latest News

Wednesday, February 15, 2023

रेलवे सुरक्षा बल ने ट्रैक से हटाकर आत्महत्या करने जा रहे 16 वर्षीय लड़के की जान बचाई

वाराणसी: रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयासरत है। 


विश्व क्षय रोग दिवस की तैयारियों के लिए सेंट्रल व स्टेट टेक्निकल सपोर्ट यूनिट टीम ने किया निरीक्षण

इसी क्रम में 11 फरवरी 2023 को रेलवे सुरक्षा बल, भटनी द्वारा भाटपाररानी रेलवे स्टेशन के निकट समपार के पास आ रही गाड़ी सं. 13019 के सामने आत्महत्या के इरादे से लाइन में खड़े 16 वर्षीय एक युवक को ट्रैक से हटाकर उसकी जान बचायी गयी एवं पूछताछ कर युवक को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया।  

जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर लगा स्वास्थ्य मेला     

09 फरवरी 2023 को रेल मदद एवं मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, बनारस द्वारा गाड़ी सं. 11071 के द्वितीय श्रेणी कोच से परिजनों से बिछड़ कर आ रहे 85 वर्षीय वृद्ध को सुरक्षित बनारस स्टेशन पर उतारा गया, जिन्हें पूछताछ कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। 12 फरवरी, 2023 को रेलवे सुरक्षा बल, बनारस द्वारा प्लेटफार्म संख्या-1 पर खड़ी गाड़ी सं. 11072 से रोती हुई 19 वर्ष की एक लड़की को उतार कर बनारस पोस्ट पर लाया गया, जहां से पूछताछ कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया।

इसी क्रम में 12 फरवरी, 2023 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी की सूचना पर गाड़ी सं. 12554 के रेलवे सुरक्षा बल स्कोर्ट पार्टी द्वारा गाड़ी से एक महिला यात्री का छूटा हुआ एक बैग बरामद कर सीवान पोस्ट पर जमा किया गया, जिसे महिला यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया। 

पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन और जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने सुरक्षा तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर आज की ताजा खबरलाइव न्यूज अपडेटपढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment