Latest News

Tuesday, February 14, 2023

पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन और जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने सुरक्षा तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की

वाराणसी: पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट मुथा अशोक जैन एवं जिलाधिकारी एस. राजलिंगम द्वारा कैम्प कार्यालय स्थित सभागार में प्रस्तावित G-20 की होने वाली वैठकों की और आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि के दृष्टिगत सुरक्षा सम्बन्धी तैयारियों के सम्बन्ध में एक संगोष्ठी आयोजित की गयी.

 

महादेव पीजी कॉलेज के छात्रों द्वारा लगाए गए एनएसएस के सात दिवसीय कैम्प का गौरा में हुआ भव्य समापन

उक्त संगोष्ठी में G-20 की होने वाली वैठकों के सम्बन्ध में अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की गयी. निकट भविष्य में त्वरित गति से की जाने वाली कार्यवाही के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीयों को निर्देशित किया गया कि उक्त कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु आपसी सामंजस्य स्थापित कर तीव्र गति से कार्यों को सकुशल पूरा किया जाये. इसके अतिरिक्त आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि के दृष्टिगत सुरक्षा सम्बन्धी तैयारियों के सम्बन्ध में भी विस्तार से चर्चा की गई तथा उक्त अवसर पर कानून/शांति/सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने तथा यातायात व्यवस्था सुदृढ़ किये जाने हेतु सम्बंधित विभागों को निर्देशित किया गया.

अशोका इंस्टीट्यूट में साउथ कोरिया स्थित योनसेल यूनिवर्सिटी के रिसर्च फैकल्टी का हुआ उद्बोधन

इस संगोष्ठी में अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध संतोष कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एवं अपराध अमित कुमार, पुलिस उपायुक्त कशी जोन राम सेवक गौतम, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त यातायात एवं प्रोटोकॉल प्रबल प्रताप सिंह, पुलिस उपायुक्त सुरक्षा एवं अधिसूचना सूर्यकान्त त्रिपाठी, उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण अभिषेक गोयल, नगर आयुक्त प्रणय सिंह, अधीक्षण अभियंता विद्युत अनूप सक्सेना, अपर पुलिस उपायुक्त कशी जोन राजेश कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस उपायुक्त मनीष कुमार शांडिल्य, अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन/प्रोटोकॉल नीरज कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस उपायुक्त अपराध एवं मुख्यालय ममता रानी चौधरी, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात दिनेश कुमार पुरी, मुख्या चिकित्साधिकारी संदीप चौधरी, मुख्या अग्निशमन अधिकारी आनंद सिंह राजपूत, एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया विदूष सक्सेना सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहें.  

आतताइयों पर चादर चढ़ाने वाले के मित्र कभी असली राजभर नही हो सकते-शशिप्रताप सिंह

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर आज की ताजा खबरलाइव न्यूज अपडेटपढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment