Latest News

Tuesday, February 28, 2023

बाजरा उत्पादन बढ़ाने को लेकर महादेव पीजी कालेज के एनसीसी कैडेट्स ने निकाली जागरूकता रैली

वाराणसी: बरियासनपुर, चिरईगांव स्थित महादेव पीजी कॉलेज के एनसीसी छात्रों ने मंगलवार को बाजरा उत्पादन वृद्धि को लेकर जागरूकता रैली निकाली। रैली का शुभारंभ करते हुए कालेज की प्रथम महिला सीमा सिंह ने कहा आजकल बच्चे फॉस्ट फूड के चक्कर में मोटे अनाज से दूर होते जा रहे जबकि बाजरा हमारे स्वास्थ्य के लिए अमृत तुल्य है। इसलिए बच्चों को मोटे अनाज को ग्रहण करने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट क्रॉप वर्ष घोषित किया है। संयुक्त राष्ट्र की ओर से यह कदम भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल के बाद उठाया गया है। जागरूकता रैली से लोगों को बाजरा उत्पादन बढ़ाने में मदद जरूर मिलेगी।


फरवरी माह में बरेका के कुल बारह कर्मचारी सेवानिवृत्त

कालेज के प्राचार्य डाक्टर दया शंकर सिंह ने कहा कि  बाजरा  के उपयोगी प्रसंस्करण और फसल चक्र के बेहतर इस्तेमाल के साथ इसे खाद्य सामग्री का अहम अंग बनाने में मदद मिल रही हैं।उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने अप्रैल 2018 में मिलेट को एक पोषणकारी अनाज घोषित किया था। इसके पूर्व रैली बरियासनपुर गांव होते हुए संदहा, चिरई गांव ब्लाक, रिंग रोड होते वापस महादेव पीजी कॉलेज पहुंची। इस अवसर पर एनसीसी आफिसर भीम शंकर मिश्र, डा.संजय मिश्र, निर्मल सिंह, अवनीश सिंह, डा. गौरव मिश्र डॉक्टर लोकनाथ पाण्डेय, विनोद सिंह, डॉक्टर पुनीत पाठक, डा. मारूत नंदन मिश्र, दिनेश कुमार , धीरेंद्र तिवारी, वर्तिका सिंह, रामदुलार यादव, वीर बहादुर आदि मौजूद रहें।

पुलिस आयुक्त ने लंबित मामलों के निस्तारण का दिया निर्देश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर आज की ताजा खबरलाइव न्यूज अपडेटपढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment