Latest News

Tuesday, February 07, 2023

महादेव पीजी कॉलेज के एनसीसी छात्रों ने "पुनीत सागर" अभियान के तहत निकाली जागरूकता रैली

जल स्रोत बचाने संग स्वच्छता की अलख जगाते चिरईगांव तालाब में किया श्रमदान, अजय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना



वाराणसी: महादेव पीजी कॉलेज बरियासनपुर के एनसीसी छात्रों ने सोमवार को जल स्रोतों को बचाने तथा स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से विशाल जन जागरूकता रैली निकाली। यूनाइटेड नेशन के पुनीत सागर अभियान के तहत निकाली गई रैली बरियासनपुर, रिंग रोड, संदहा, चिरईगांव ब्लॉक होते हुए वापस कालेज पहुंची। 

इसके पूर्व चिरईगांव ब्लाक स्थित तालाब की साफ सफाई कर छात्र छात्राओं ने श्रमदान किया। कालेज में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कालेज के प्रबंधक अजय सिंह ने कहा कि प्रकृति से खिलवाड़ इंसान को भारी पड़ सकता है। पृथ्वी का लगातार तापमान बढ़ रहा तो तो इधर पानी का जलस्तर भी तेजी से नीचे खिसक रहा है। इस पर यदि समय रहते काम नहीं किया गया तो तबाही आ सकती है। 

उन्होंने बताया कि कालेज परिसर में दो दशक पूर्व से जल संरक्षण के लिए इको सिस्टम बनाया गया है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दयाशंकर सिंह ने कहा कि जल के बिना इंसान के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। आजकल वही इंसान आज जल की कद्र नहीं कर रहा है जो उसी के लिए भारी पड़ सकता है। 

इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. लोकनाथ पांडेय ने कहा कि "जल ही जीवन है" जल के बिना प्राणी का अस्तित्व ही मिट जाएगा। नदियों के साथ गांव ,गांव तालाब , पोखरी , कुएं आदि की सफाई संग जोर शोर से संरक्षण भी होना चाहिए। इस दौरान पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्र-छात्राओं ने प्रयोगात्मक कार्य करते हुए ऑडियो वीडियो समाचार कवरेज कर अपनी रिपोर्ट विभाग में प्रस्तुत की। इसके पूर्व कॉलेज के प्रबंधक ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। 

इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी हंसराज पाल, डॉ मोहन सिंह ,डॉक्टर मारुति नंदन मिश्रा, डॉ. राजेश कुमार, डॉ स्वतंत्र प्रकाश, डॉ पुनीत पाठक, दिनेश कुमार मौर्य, आरडी यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment