Latest News

Sunday, February 5, 2023

मोहन भागवत का बड़ा बयान, कहा- हिंदू-मुस्लिम एक, कोई जाति और वर्ण नहीं... पंडितों ने बनाई कैटेगरी

वाराणसी: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने जातिवाद को लेकर रविवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि भगवान ने हमेशा यह कहा कि मेरे लिए तो सभी लोग एक हैं। उनमें कोई जाति या वर्ण नहीं है, लेकिन पंडितों ने श्रेणी बना दी, वो गलत था। भागवत ने कहा कि हमारे समाज के बंटवारे का फायदा दूसरों ने उठाया है। इसके चलते ही हमारे देश पर आक्रमण हुए। बाहर से आए हुए लोगों ने यह फायदा उठाया। संघ प्रमुख ने यह बयान मुंबई में संत रोहिदास की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिया।




विश्व का सबसे बड़ा राजनैतिक दल, कार्यकर्ताओं की भारी फौज के कारण ही संभव हुआ - दयाशंकर मिश्र

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख ने कहा कि देश में विवेक, चेतना सभी एक है, उसमें कोई अंतर नहीं हैं... बस मत अलग-अलग हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या हिंदू समाज देश में नष्ट होने का भय दिख रहा है? यह बात आपको कोई ब्राह्मण नहीं बताने वाला। आपको खुद उसे समझना होगा। भागवत ने कहा कि हमारी आजीविका का मतलब समाज के प्रति जिम्मेदारी भी होती है। जब हर काम समाज के लिए है तो कोई ऊंचा, कोई नीचा या कोई अलग कैसे हो गया।

सिर्फ पेट भरना धर्म नहीं: मोहन भागवत
मोहन भागवत ने कहा, 'यह मेरा सौभाग्य है कि संत रोहिदास की जयंती पर कुछ बोलने का मुझे मौका मिला
है। संत रोहिदास ने कहा कि कर्म करो, धर्म के अनुसार कर्म करो। समाज
को जोड़ने का काम करो। समाज की उन्नति के लिए काम करना ही तो धर्म है। सिर्फ अपने
बारे में सोचना और पेट भरना धर्म नहीं है। यही वजह थी कि समाज के बड़े-बड़े लोग
संत रोहिदास के भक्त बन गए।'
सन्त शिरोमणि रविदास के अंदर ज्ञान का भंडार रहा उनकी प्रेरणा लेना ही सच्ची श्रद्धांजलि है-शशिप्रताप सिंह

किसी भी हाल में मत छोड़िए धर्म

आरएसएस प्रमुख ने कहा कि संत रोहिदास तुलसीदास, कबीर, सूरदास से ऊंचे थे... यही वजह है कि वह संत शिरोमणि कहलाए। संत रोहिदास शास्त्रार्थ में ब्राह्मणों से भले न जीत पाए हों, लेकिन उन्होंने लोगों के मन को छू लिया और यह विश्वास दिया कि भगवान हैं। उन्होंने कहा, 'सत्य, करुणा, अंतर पवित्र, सतत परिश्रम और चेष्टा का मंत्र संत रोहिदास ने समाज को दिया। आज की परिस्थिति को ध्यान में रखिए और किसी भी हाल में धर्म मत छोड़िए। संत रोहिदास समेत जितने भी बुद्धजीवी हुए, उन सभी का कहने का तरीका कुछ अलग-अलग रहा लेकिन मकसद तो हमेशा एक था- धर्म से जुड़े रहिए।'

विश्व कैंसर दिवस पर जिले में आयोजित हुए कार्यक्रम

मोहन भागवत ने छत्रपति शिवाजी का किया जिक्र

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख भागवत ने कहा कि काशी का मंदिर टूटने के बाद छत्रपति शिवाजी महाराज ने औरंगजेब को खत लिखकर कहा था कि 'हिंदू-मुसलमान सब एक ही ईश्वर के बच्चे हैं। आपके राज में एक के ऊपर अत्याचार हो रहा है, वह गलत है। सब का सम्मान करना आपका कर्तव्य है। अगर यह नहीं रुका तो तलवार से इसका जवाब दूंगा।

हाइड्रोसील के 190 रोगियों का हुआ सफल ऑपरेशन

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर आज की ताजा खबरलाइव न्यूज अपडेटपढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

 

No comments:

Post a Comment