वाराणसी: संचार के बिना मनुष्य का जीवन ही सम्भव नहीं। संचार तकनीकी के निरंतर आविष्कार से ही दुनियां की तरक्की संभव भी हुई है। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के तहत गुरूवार को गौरा स्थित शिविर में मौजूद सैकड़ो स्वयं सेवकों को बतौर मुख्य वक्ता सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार व पत्रकारिता, जन संचार विभाग के विभागाध्यक्ष डाक्टर लोकनाथ पांडेय ने उक्त बात कही।
महादेव पीजी कॉलेज के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने निकाली रैली, हुआ पौधरोपण
महादेव पीजी कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा लगाए गए शिविर के दूसरे दिन "मानव जीवन में संचार का महत्व" विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। डॉक्टर पाण्डेय ने कहा कि संचार विषयक पढाई पूरी तरह विज्ञान आधारित है। इसका महत्व आदिकाल से आजतक बना हुआ है।
इस अवसर पर बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष डा. मोहन सिंह, संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डा.मारूति नंदन मिश्र कार्यक्रम आधिकारी पुनीत पाठक, दिनेश कुमार मौर्य, धीरेंद्र तिवारी, भीम शंकर मिश्र, डॉक्टर श्वेता सिंह, प्रियंका यादव, आरडी यादव समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
महादेव पीजी कॉलेज के एनसीसी छात्रों ने "पुनीत सागर" अभियान के तहत निकाली जागरूकता रैली
इसके पूर्व शिविर में शामिल स्वयं सेवको ने गौरा स्थित विशाल पोखरा, शिव मन्दिर समेत तमाम स्थलों पर घंटों श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया। इसके पहले स्वयं सेवकों ने शानदार परेड कर सलामी दी। तत्पश्चात अनेक गतिविधियों में हिस्सा लिया। संचालन डॉ मारुति नंदन मिश्रा तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रियंका यादव ने किया।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment