वाराणसी: बरियासनपुर स्थित महादेव पीजी कॉलेज में संचालित राष्ट्रीय सेवायोजन कार्यक्रम के तहत आज 7 दिवसीय कैंप का शुभारम्भ गौरा स्थित महात्मा गांधी इंटर कालेज में हुआ। कैंप का शुभारंभ करते हुए महादेव पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ दयाशंकर सिंह ने कहा कि सात दिवसीय कैंप में बच्चों को राष्ट्र के प्रति समर्पण, जिम्मेदारी के साथ सुरक्षा एवं बचाव, पर्यावरण, आपदा प्रबंधन आदि की अनेक जानकारियां दी जाएंगी। प्रति दिन विषय विशेषज्ञ भी यहां बुलाए जायेंगे।
इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर लोकनाथ पांडेय ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में राष्ट्र प्रेम संग रचनात्मक विकास भी होता है। इस अवसर पर संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मारुति नंदन मिश्र ने बच्चों को 7 दिन यहां सिखाए जाने वाले प्रत्येक बात को ध्यान रखने तथा धैर्य से सब कुछ सीखने को प्रेरित किया।
महादेव पीजी कॉलेज के एनसीसी छात्रों ने "पुनीत सागर" अभियान के तहत निकाली जागरूकता रैली
इसके पूर्व कॉलेज से गौरा कला तक जन जागरूकता रैली निकाली गई तथा लोगों में पंपलेट बांटा गया। इस दौरान छात्र, छात्राओं द्वारा स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत ,धरती माता करे पुकार, पेड़ लगाकर करो श्रृंगार आदि नारे लगाते चल रहे थे। कार्यक्रम अधिकारी पुनीत पाठक ने आगत अतिथियों का आभार जताया। इस अवसर पर गांधी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य चंद्रशेखर, डॉ. आशीष श्रीवास्तव, आरडी यादव, दिनेश कुमार, डा. श्वेता सिंह, प्रियंका यादव, सावित्री पटेल आदि मौजूद रहे।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment