Latest News

Monday, February 27, 2023

सस्ती और अच्छी दवाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत- उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से जनपद सहित प्रदेश के चिकित्सालयों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों पर जन औषधि केन्द्र, मरीजों को सस्ती दरों पर बेहतर दवाएं उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं चार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर जन औषधि केन्द्रों का शुभारंभ किया गया। इन जन औषधि केन्द्रों का संचालन सीएचसी चोलापुर, सीएचसी अराजीलाइन, पीएचसी बड़ागांव, पीएचसी चिरईगांव, पीएचसी पिंडरा और पीएचसी हरहुआ में आज से प्रारम्भ कर दिया गया है जिससे स्थानीय लोगों को 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती और अच्छी दवाएं मिलेंगी। यह कहना है उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का।


हम सब मिलकर लड़ेंगे और 2027 तक देश को कुष्ठ मुक्त बनाएँगे – डीजी डॉ अतुल गोयल 

उक्त बातें उप मुख्यमंत्री ने सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में आयोजित प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत सीएचसी-पीएचसी के जन औषधि केन्द्रों के शुभारंभ समारोह में कहीं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद में पहले से ही पाँच सरकारी चिकित्सालयों में जन औषधि केन्द्रों का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। जल्द ही जनपद के समस्त शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सीएचसी हाथी बाजार (सेवापुरी) व सीएचसी मिसिरपुर (काशी विद्यापीठ) में जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रदेश के समस्त जनपदों के चिकित्सालयों और स्वास्थ्य केन्द्रों की मांग पर जन औषधि केन्द्रों में 1759 उच्च गुणवत्तायुक्त दवाएं एवं 280 सर्जिकल उपकरण उपलब्ध कराये जा रहे हैं। अंत में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से हर किसी को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाइयाँ सहजता से उपलब्ध हों, इसके लिए सरकार, पूरे प्रदेश में जन औषधि केन्द्रों को खोले जाने का अभियान चला रही है। वाराणसी में सफलतापूर्वक संचालित किए जा रहे जन औषधि केन्द्रों के लिए उप मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी एस राजलिंगम एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी के कार्यों को सराहा और इसी तरह जनपदवासियों को बेहतर चिकित्सीय एवं स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कराने के लिए प्रेरित किया ।

रेलवे की अपील इस रूट पर अपने बच्चों एवं पशुओं को जाने से रोके नही तो हो सकती है बड़ी दुर्घटना

इस मौके पर जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के प्रतिनिधि संजय सिंह, मंडलीय अपर निदेशक (स्वास्थ्य) डॉ मंजुला सिंह, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ आरके सिंह एवं सिलिकोन हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड (जन औषधि केंद्र) के प्रबन्धक नवीन सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर उप मुख्यमंत्री का स्वागत व अभिनंदन किया गया। इस दौरान चिकित्साधीक्षक डॉ प्रेम प्रकाश, एसीएमओ डॉ मुईजूद्दीन, डॉ अतुल सिंह, डॉ आरपी सोलंकी, केके राय, मयंक राय सहित चिकित्सालय के चिकित्सकर्मी व अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी हरिवंश यादव ने किया।

राष्ट्रीय दल यूनाइटेड के उपाध्यक्ष का पूर्वांचल और बिहार में ताबड़तोड दौरा

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर आज की ताजा खबरलाइव न्यूज अपडेटपढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment