Latest News

Tuesday, February 21, 2023

जनपद को मिलीं 96 एएनएम, स्वास्थ्य सेवाओं का हुआ विस्तार

वाराणसी: जिले में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने एवं समुदाय के अंतिम व्यक्ति तक उसकी पहुँच बढ़ाने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के मद्देनजर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग वाराणसी को नए साल में 96 नई एएनएम मिली हैं। इन नवचयनित एएनएम को जल्द ही जनपद के विभिन्न उपकेन्द्रों पर तैनात किया जाएगा। मंगलवार (21 फरवरी) को सभी नवचयनित एएनएम को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी ने दी।


सिगरा पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो चोरो को किया गिरफ्तार 

सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर नियमित टीकाकरण के साथ प्रसव, परिवार कल्याण सहित अन्य सेवाओं को सुदृढीकरण करने के लिए यह पहल की गई है। एएनएम बच्चों को विभिन्न गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए हेपेटाइटिस-बी, पोलियो, बीसीजी, पेंटावेलेंट, एफ़आईपीवी, पीसीवी, रोटा, एमआर, डीपीटी, विटामिन ए व टीडी सहित 11 प्रकार के टीके लगाती हैं। गर्भवती का पंजीकरण, प्रसव पूर्व जांच व प्रसव पश्चात देखभाल की सेवा प्रदान कर रही हैं। शीघ्र स्तनपान, स्वस्थ व संतुलित खानपान, नवजात शिशु की देखभाल, कुपोषण व संक्रमण रोगों का इलाज, बीमार शिशुओं व बच्चों की देखभाल व इलाज, परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत परिवार नियोजन स्थाई व अस्थाई साधन सेवा एवं परामर्श दे रही हैं। इसके साथ ही टीबी, फाइलेरिया, कालाजार, कुष्ठ, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि संचारी रोग की स्क्रीनिंग व जांच की सेवा सहित जनन अंगों व यौन संचारित संक्रमण का इलाज एवं बचने की सलाह दे रही हैं।          

बदायूं में गंगा में डूबे तीनों एमबीबीएस छात्रों के शव बरामद , परिजनों में मची चीख पुकार

डिप्टी सीएमओ व नोडल अधिकारी (आरसीएच) डॉ एचसी मौर्य ने बताया कि जनपद में वर्तमान में 316 स्वास्थ्य उपकेंद्र हैं, जिनमें से 163 उपकेन्द्रों पर एएनएम तैनात हैं जबकि 153 पद रिक्त हैं। इसी को ध्यान में रखते हुये प्रदेश स्तर से जनपद के लिए 96 एएनएम का चयन किया गया है। यह एएनएम ग्रामीण क्षेत्र के समस्त आठ ब्लॉक स्तरीय पीएचसी-सीएचसी के उपकेन्द्रों पर नियुक्त होंगी और जल्द ही समुदाय को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रदान करेंगी। उन्होने बताया कि 21 फरवरी को आयुक्त सभागार में नवचयनित एएनएम के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन होगा।

यात्रीगण सावधान, इस रूट पर यात्रा करने से पहले यह ख़बर जरूर पढ़े

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर आज की ताजा खबरलाइव न्यूज अपडेटपढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment