Latest News

Wednesday, February 15, 2023

पुलिस उपायुक्त काशी जोन ने महाशिवरात्रि के मद्देनजर सख्त हिदायत दी

वाराणसी: दिनांक 15.02.2023 को आर0 एस0 गौतमपुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा थाना दशाश्वमेध अन्तर्गत स्थित गंगेज होटल में महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल संपन्न कराये जाने के परिपेक्ष्य में बैठक की गयी, जिसमें अवधेश पाण्डेय सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध, प्रभारी निरीक्षक चौक, थानाध्यक्ष दशाश्वमेध, थानाध्यक्ष लक्सा जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी एवं चन्द्रनाथ मुखर्जी पार्षद देवनाथपुरा, सुरेश तुलस्यानी दशाश्वमेध व्यापार मंडल के अध्यक्ष व शिव बारात के सभी आयोजकगण उपास्थित रहें। गोष्ठी के दौरान पुलिस उपायुक्त द्वारा निम्न निर्देश दिये गये-

 


चौबेपुर पुलिस ने 2 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, 4 मोटरसाइकिलें बरामद

  • किसी भी जुलूस / शोभायात्रा / कार्यक्रम में अभद्र / अश्लील गाने न बजाये जाए, इस बात का विशेष ध्यान रहे कि उत्कृष्ट कोटि की भाषा वाले भजन बजाये जाएं ।
  • सभी आयोजकगण इस बात का ध्यान रखेंगे की जुलूस / शोभायात्रा / कार्यक्रम में कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार का नशा का सेवन नहीं करेगा, न ही नशा करके जुलूस / शोभायात्रा में शामिल होगा।
  • जुलूस/शोभायात्रा/कार्यक्रम में किसी भी महिला के साथ छेड़छाड़/छीटाकसी की घटना घटित न होने पाये।
  • पुलिस उपायुक्त काशी-जोन द्वारा निर्देशित किया गया कोई भी लाउड स्पीकर का प्रयोग तेज ध्वनि में नही करेगा। मा0 न्यायालय के आदेशानुसार निर्धारित डेसीबल में ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग किया जायेगा। यह सुनिश्चित किया जायेगा कि लाउड स्पीकर की आवाज कार्यक्रम स्थल से बाहर न जाये।
  • पुलिस उपायुक्त काशी जोन द्वारा अपील की गयी कि आप लोग अफवाहों से बचें,यदि कोई व्यक्ति चाहे वह किसी भी धर्म संप्रदाय का हो अफवाह फैलाते हो तो संबंधित प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष एवं पुलिस के उच्च अधिकारियों से संपर्क कर अवगत कराएं ।यदि कोई व्यक्ति अफवाहों पर विचार कर किसी प्रकार का कोई उद्दंडता करेगा तो उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
  • पुलिस उपायुक्त काशी जोन द्वारा सर्व सम्बन्धित को अवगत कराया गया कि सोशल मीडिया/अन्य माध्यमों से नफरत व द्वेष फैलाने वाले अफवाहों से बचें तथा स्वयं भी सोशल मीडिया के माध्यम से इस प्रकार का कोई मैसेज न भेजे जिससे कानून व्यवस्था के प्रतिकूल स्थिति उत्पन्न होने पाये। सोशल मीडिया पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है।
  • पुलिस उपायुक्त काशी जोन द्वारा निर्देशित किया गया कि बिना अनुमति के कोई भी जुलूस,शोभायात्रा नहीं निकाला जाएगा, सभी लोग समय से अनुमति प्राप्त कर लें, अनुमति लेते समय इस बात का शपथ पत्र भी दिया जाएगा कि जुलूस कहां से कहां तक, कितने समय तक व कितने लोग उक्त जुलूस में सम्मिलित रहेंगे । केवल परंपरागत जुलूस, शोभायात्रा ही निकाला जाये।
  • पुलिस उपायुक्त महोदय द्वारा गोष्ठी मेंसम्बिन्धित को यह भी निर्देशित किया गया कि सभी यह भी सुनिश्चित कर ले की जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय बात न हो।
  • पुलिस उपायुक्त महोदय द्वारा गोष्ठी में जुलूस संयोजको से अपील की गयी कि जुलूस में शामिल होने वाले व्यक्तियों / वॉलंटियर का पहचान पत्र बना के दें तथा जुलूस के आगे-पीछे व दाएँ-बाएँ तैनात करेंगें तथा यह भी सुनिश्चित करें कि जुलूस में कोई अन्य बाहरी व्यक्ति सम्मिलित न होने पाये।
  • पुलिस उपायुक्त महोदय द्वारा गोष्ठी के दौरान मौजूद सभी व्यक्तियों से कार्यक्रम को शांति/सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखते हुए मनाने हेतु अपील की गयी ।

 अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ वाराणसी विकास प्राधिकरण ने की तोड़फोड़ की कार्रवाई

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर आज की ताजा खबरलाइव न्यूज अपडेटपढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment