Latest News

Wednesday, February 15, 2023

चौबेपुर पुलिस ने 2 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, 4 मोटरसाइकिलें बरामद

वाराणसी: पुलिस आयुक्त के चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व हेतु चलाये जा रहे अभियान में पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के पर्यवेक्षण में थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 15.02.23 को करीब 03.30 बजे दो लोगो को जिसमे अभिषेक उर्फ विकास गौड़ पुत्र वंशधार गौड़ निवासी पिसौर थाना शिवपुर वाराणसी और राजेश मिश्रा पुत्र जगत प्रसाद मिश्रा निवासी ग्राम पिसौर थाना शिवपुर वाराणसी को सन्दहां एटीएम के पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।


अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ वाराणसी विकास प्राधिकरण ने की तोड़फोड़ की कार्रवाई

दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर चिरईगांव से गौराकला मार्ग पर पेट्रोल पम्प के पीछे करौंदे के बगीचे की झाड़ियों से अन्य 03 चोरी की मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया । इस सम्बन्ध में थाना चौबेपुर में मु0अ0सं0 0053/2023 धारा 411/413/419/420/467/468/471 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

रेलवे सुरक्षा बल ने ट्रैक से हटाकर आत्महत्या करने जा रहे 16 वर्षीय लड़के की जान बचाई    

गिरफ्तार किये गये दोनों अभियुक्तों से पूछताछ किया गया तो बताया कि हम दोनों तथा हमारा साथी अमन उर्फ हिमांशु मिलकर गाड़ियों की चोरी भिन्न - भिन्न जगहों से किया करते हैं तथा चोरी की मोटर साईकिल को बेचकर जो रुपया मिलता है उसको आपस में बांट लेते हैं। उनके पास से 1. मोटर साईकिल हीरो स्प्लेन्डर रंग काला चेचिस नम्बर MBLHA10BFEHM1308, इन्जन नम्बर HA10EREHMS7020 2. मोटर साईकिल हीरो पैशन प्रो रंग काला चेचिस नम्बर MBLJA12ACEGB25123 इन्जन नम्बर अस्पष्ट 3. मोटर साईकिल होण्डा ड्रीम रंग काला चेचिस नम्बर ME4JC58ADFT076776 इ0नं0 JC58E-T-4077106 4. मोटर साईकिल हीरो स्प्लेन्डर UP65 CL3872 इन्जन नम्बर HA10ERGHK61137 बरामद हुई.

विश्व क्षय रोग दिवस की तैयारियों के लिए सेंट्रल व स्टेट टेक्निकल सपोर्ट यूनिट टीम ने किया निरीक्षण 

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 मनोज कुमार तिवारी थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी, हे0का0 अनिल कुमार सिंह थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी, हे0का0 तेज बहादुर यादव थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी और का0 पंकज कुमार थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे । 

जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर लगा स्वास्थ्य मेला   

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर आज की ताजा खबरलाइव न्यूज अपडेटपढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment