वाराणसी: राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत सेंट्रल व स्टेट टेक्निकल सपोर्ट यूनिट (सीटीएसयू व एसटीएसयू) टीम ने जनपद में आयोजित होने वाले विश्व क्षय रोग दिवस (24 मार्च) पर अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए दो दिवसीय भ्रमण में तैयारियों का निरीक्षण किया। टीम ने हर माह की 15 तारीख को मनाए जाने वाले एकीकृत निक्षय दिवस, सरकारी व निजी क्षेत्र में नोटिफिकेशन बढ़ाने, अधिक से अधिक निक्षय मित्रों को जोड़ते हुये सभी टीबी रोगियों को गोद लेने आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर लगा स्वास्थ्य मेला
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी के नेतृत्व में उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अमित सिंह ने भ्रमण से पहले टीम के साथ प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान और विश्व क्षय रोग दिवस के कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में विस्तार से चर्चा की। इसके बाद टीम ने सबसे पहले काशी विद्यापीठ ब्लॉक के कुरौता हेल्थ वेलनेस सेंटर तथा ग्राम पंचायत भवन का भ्रमण किया। वहाँ टीम ने टीबी की दवा हेल्थ वेलनेस सेंटर पर रखकर वितरण करने के लिए निर्देश दिया। वहीं ग्राम पंचायत भवन पर समुदाय स्तर पर टीबी मरीजों को बेहतर उपचार प्रदान कराने के लिए कहा। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मँड़ुआडीह का भ्रमण किया तथा चिकित्साधिकारियों को टीबी के लिए प्रशिक्षित करने के लिए सुझाव दिया। इसके साथ ही टीबी मरीजों को गोद लेने के लिए जन प्रतिनिधियों को प्रेरित भी किया। इसके अलावा दुर्गाकुंड के भेलूपुर क्षेत्र में निजी चिकित्सकों के क्लीनिक का भ्रमण किया तथा मरीजों को टीबी की दवा निःशुल्क उपलब्ध कराने और सुनिश्चित कर सभी मरीजों को सूचीबद्ध करने के लिए कहा। इसके साथ ही निजी क्षेत्र के टीबी रोगियों की एचआईवी, डायबिटीज़, सीबी नाट, ट्रू नाट जांच को नि:शुल्क करने के लिए सभी निजी चिकित्सकों, पैथालोजी लैब, नर्सिंग होम, क्लीनिक को सरकारी क्षेत्र के चिकित्सा इकाइयों व लैब से लिंक करने के लिए भी कहा।
टीम का नेतृत्व एनटीईपी के जिला कार्यक्रम समन्वयक (डीपीसी) संजय चौधरी ने किया। टीम में सीटीएसयू से शशांक, एसटीएसयू से भारत सेठी, शैलेंद्र उपाध्याय, एचएलएफ़पीपीटी के डिस्ट्रिक्ट लीड, एसटीएस अभिषेक प्रताप सिंह, डीपीपीएमसी नमन गुप्ता शामिल रहे।
इन्सेट-
आज मनेगा एकीकृत निक्षय दिवस – जनपद में बुधवार को एकीकृत निक्षय दिवस समस्त हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, जिला चिकित्सालय में मनाया जाएगा। इसमें वाह्य मरीज विभाग (ओपीडी) में आने वाले मरीजों के 10 प्रतिशत मरीजों की बलगम की जांच की जाएगी। इसके साथ ही क्षय रोगियों को जाँच व इलाज की सुविधा के साथ ही पोषण पोटली वितरित की जाएगी।
महादेव पीजी कॉलेज के छात्रों द्वारा लगाए गए एनएसएस के सात दिवसीय कैम्प का गौरा में हुआ भव्य समापन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment