वाराणसी: पाण्डेयपुर स्थित यशोदा मेमोरियल हॉस्पिटल पंजीयन नवीनीकरण कराये बिना ही चल रहा था। औचक निरीक्षण में इसका खुलासा हुआ। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कोई डाक्टर भी नहीं मिला। मामले को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल का संचालन बंद करने का निर्देश दिया गया है।
बाजरा उत्पादन बढ़ाने को लेकर महादेव पीजी कालेज के एनसीसी कैडेट्स ने निकाली जागरूकता रैली
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी ने बताया कि मंगलवार को पांडेपुर स्थित यशोदा मेमोरियल हॉस्पिटल का निरीक्षण कराया गया। निरीक्षण में पता चला कि चिकित्सालय बिना पंजीयन नवीनीकरण के संचालित किया जा रहा था। जिसके कारण चिकित्सालय को प्राथमिक करवाई के तौर पर कारण बताओ नोटिस देते हुए तीन दिन का समय दिया गया।
फरवरी माह में बरेका के कुल बारह कर्मचारी सेवानिवृत्त
निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में कोई भी चिकित्सक उपस्थित नहीं मिला। मात्र मैनेजर रमाकांत मिश्रा एवं मेडिकल स्टोर के संचालक ही वहां मिले। इन लोगों ने बताया कि संचालक व चिकित्सक डॉक्टर कमल कुमार बाहर गए हैं। संचालक डॉ कमल कुमार से दूरभाष पर हुई वार्ता में उन्हें अवगत करा दिया गया कि वह तत्काल प्रभाव से चिकित्सालय का संचालन बंद कर दें एवं पंजीयन नवीनीकरण के बाद ही चिकित्सालय का संचालन मानक के अनुरूप करें।
पुलिस आयुक्त ने लंबित मामलों के निस्तारण का दिया निर्देश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment