वाराणसी: दिनांक 21.02.2023 को थाना भेलूपुर पुलिस द्वारा मुखबीर के सूचना पर क्षेत्र की चेंकिग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति वाहन के जरिये मु0अ0सं00070/2023 धारा 380 भादवि थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी के अभियुक्त सोनू यादव पुत्र नन्दलाल यादव उम्र 34 वर्ष को पुष्कर तालाब से करीब 100 मीटर पूर्व से समय 06.10 बजे दिनांक 21.02.2023 पर गिरफ्तार किया गया तथा मौके पर अभियुक्त के पास से चोरी गये 4 अदद पीली धातु के कंगन, 01 अदद मांग का टीका, 01 अदद नथ मय लरव 01 जरब पिस्टल मय 5 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। जिसकी कीमत लगभग 2 लाख 10 हजार है बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना भेलूपुर मु0अ0सं0 0071/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया जिसके विरूद्ध भेलूपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
चोलापुर पुलिस टीम द्वारा वारंटी अभियुक्त अशोक कुमार वर्मा गिरफ्तार
घटना का संक्षिप्त विवरण:-
वादी मुकदमा रितिक सोनकर पुत्र राजू सोनकर निवासी B 1/144 पुस्कर तलाब
अस्सी थाना भेलूपुर वाराणसी के द्वारा तहरीरी सूचना दिया गया कि दिनांक 19/02/2023
को हमलोग सपरिवार सुदामापुर बुआ के लड़के की शादी में गये थे मेरे घर पर कोई नही
था रात में जब हम लोग शादी से वापस सभी करीब 2 बजे आये तो देखे घर का सारा समान
बिखरा पड़ा था अन्दर जा के देखा गया तो दीदी का जेवर सोने के कगन चार अदद, एक नथिया सोने की, एक माँग का टीका सोने का जो गायब
था जिसके सम्बन्ध में थाना भेलूपुर पर मु0अ0सं0 0070/2023 धारा 380 भादवि पंजीकृत
किया गया। जिसके संबंध में पुलिस उपायुक्त काशी-जोन कमि0 वाराणसी आर.एस. गौतम
के निर्देशन में भेलूपुर पुलिस द्वारा टीम गठित कर सर्विलांस व सीसीटीवी फुटेज की
मदद से अभियुक्त को दिनांक-21.02.2023 को गिरफ्तार करते हुए
चोरी गए सम्पूर्ण माल को बरामद किया गया।
साहित्यकार सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला' जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में रमाकान्त दुबे प्रभारी निरीक्षक थाना भेलूपुर, उ0नि0 आनन्द चौरसिया चौकी प्रभारी दुर्गाकुंड, उ0नि0 वीरेन्द्र यादव थाना भेलूपुर, का0 बिरजू पासवान थाना भेलूपुर, का0 रंजीत कुमार थाना भेलूपुर, हे0 का0 इन्द्रदेव मिश्रा थाना भेलूपुर, का0 सूरज कुमार थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
शुरू हुआ सक्रिय क्षयरोगी खोज अभियान, चार मार्च तक चलेगा
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment