Latest News

Sunday, January 8, 2023

10 सालों में तीसरी बार इतनी सर्द जनवरी, ठंड का ऑरेंज अलर्ट आज, पूरी तैयारी के साथ ही बाहर निकलें

वाराणसी: दिल्ली-NCR में ठंड का प्रकोप हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। 10 वर्षों में तीसरी बार जनवरी में इतनी अधिक ठंड पड़ी है। शनिवार को राजधानी (सफदरजंग) का न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री रहा। यह सामान्य से पांच डिग्री कम रहा। इससे पहले 1 जनवरी 2020 को 2.4 डिग्री और 6 जनवरी 2013 को 1.9 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा था। इस सीजन में पहली बार ठंड को लेकर मौसम विभाग ने रविवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यह येलो अर्ल्ट से ज्यादा गंभीर होता है। अधिकतम तापमान भी राजधानी में 16.7 डिग्री रहा। यह सामान्य से तीन डिग्री कम है। मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को न्यूनतम तापमान महज 3 डिग्री के आसपास रह सकता है। आसमान साफ रहेगा। सुबह के समय घना कोहरा रहेगा। कुछ दिनों तक रात तो कुछ जगहों पर दिन के समय शीतलहर का प्रकोप रहेगा। इसके बाद ही शीतलहर से कुछ राहत की संभावना है।


राष्ट्र रक्षक राष्ट्र प्रतीक महाराजा सुहेलदेव की 113वी जयंती देश भर में मनाया जाना चाहिए- शशिप्रताप सिंह

NCR के शहरों में भी लोग कंपकंपाते रहे। शनिवार को गुड़गांव का न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस रहा। यहां जनवरी की सर्दी ने नौ साल का रेकॉर्ड तोड़ा। अगले पांच दिनों तक कोहरा रहने का अनुमान है। फरीदाबाद में इस सीजन का सबसे कम अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा। यहां से गुजरने वाली नौ ट्रेनें लेट चल रही हैं। नोएडा में पारा गिरकर 2.2 डिग्री तक पहुंच गया जो सामान्य से 5 डिग्री कम है। इससे पहले 7 जनवरी 2014 को पारा 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरा था। गाजियाबाद जिला प्रशासन ने 8वीं तक सभी बोर्ड के स्कूलों को 11 जनवरी तक बंद किए जाने का फैसला किया है। पहले 8 जनवरी तक इन्हें बंद कराया था।

तीसरे दिन भी पहाड़ों से ज्यादा ठंडी दिल्ली

यदि पहाड़ों की बात करें तो शिमला का न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री रहा। कुल्लू का न्यूनतम तापमान 3.6, कसौली का 10.5 रहा। डलहौजी का न्यूनतम तापमान 8.3, सोलन 3 डिग्री, नैनीताल का 5.8 और मसूरी का 8.1 डिग्री रहा।

‘ईको फ्रेंडली’ में डीडीयू चिकित्सालय प्रदेश में अव्वल

आगे कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार इस समय हवाएं हल्की हैं। इनमें जमीनी सतह के नजदीक काफी अधिक नमी है। ऐसे में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में सुबह और रात के समय कई हिस्सों में दो दिनों तक घना कोहरा रह सकता है।

ऑरेंज अलर्ट का क्या है मतलब

ऑरेंज अलर्ट का मतलब यह होता है कि सभी सरकारी विभाग अपनी पूरी तैयारी रखें। मौसम विभाग की वेबसाइट और अलर्ट के लिए पूरी तरह तैयार रहें। ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत राहत कार्य शुरू किए जा सकें। तीन तरह के अलर्ट मौसम विभाग जारी करता है। जिसमें सबसे पहला यलो अलर्ट होता है। इसका मतलब यह है कि स्थिति बिगड़ रही हैं तो अब विभागों को तैयारी के इंतजाम करने चाहिए। दूसरा ऑरेंज अलर्ट होता है। वहीं, तीसरा रेड अलर्ट होता है। इसका मतलब है कि एक्शन लेने का समय आ गया है।

अशोका इंस्टीट्यूट के 7वें दीक्षांत समारोह में यूपी के तकनीकी शिक्षा मंत्री आशीष पटेल का उद्बोधन

शीतलहर से ऐसे बचें

  • कम वजन के गर्म कपड़े पहनें
  • सिर, गर्दन, हाथ और पैरों को ढंककर रखें
  • एक भारी कपड़े की बजाय कई हल्के गर्म कपड़े पहने
  • विटामिन सी वाले फल अैर सब्जियां खाएं
  • गर्म पानी पीएं
  • बाहर कम से कम निकलें
  • यदि स्किन में खुजली हो रही है तो उसकी हल्के गर्म पानी से सिकाई करें
  • यदि हीटर आदि का प्रयोग कर रहे हैं, तो कमरे में पर्याप्त वेंटिलेशन रखें


जनवरी में राजधानी कब कितनी ठंडी रही

7 जनवरी 2023 2.2 डिग्री


1 जनवरी 2021 1.1 डिग्री


1 जनवरी 2020 2.4 डिग्री


6 जनवरी 2013 1.9 डिग्री


16 जनवरी 1935 - 0.6 डिग्री



हवा अब भी सांस लेने लायक नहीं

दिल्ली-NCR में प्रदूषण स्तर में थोड़ा-सा सुधार शनिवार को दर्ज किया गया, लेकिन अब भी हवा सांस लेने लायक नहीं है। वहीं इस सीजन में पहली बार राजधानी के हिस्से में AQI 500 के स्तर पर पहुंच गया है। DTU का AQI 500 रहा। CPC‌B का सिस्टम 500 से ज्यादा AQI दिखाता ही नहीं है। IITM पुणे के मुताबिक, 8-9 जनवरी को प्रदूषण के स्तर में सुधार होगा, लेकिन यह बेहद खराब स्तर पर बना रहेगा।

 वाराणसी में चोरो ने फिर मचाया कोहराम, पुलिस की सारी कोशिशे हुई नाकाम

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

 

No comments:

Post a Comment