वाराणसी: आज 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस हैं. राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश दिवस पर सीएम योगी लक्ष्मण और रानी लक्ष्मी बाई खेल पुरस्कार देंगे. खेल विभाग ने पुरस्कार पाने वाले 13 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है. आपको बता दें कि इन खिलाड़ियों को 3 लाख 11 हज़ार रुपये की धनराशि और रानी लक्ष्मी बाई लक्ष्मण की कांस्य प्रतिमा दी जाएगी. जानकारी के मुताबिक कोरोना काल से पहले, साल 2019 में ये पुरस्कार दिए गए थे. आइए आपको बताते हैं यूपी दिवस (UP Diwas 2023 ) से जुड़ी कुछ खास बातें.
आपको बता दें कि देश 15 अगस्त 1947 को आजादी हुआ. इसके कुछ साल गुजरने के बाद 24 जनवरी 1950 को संयुक्त प्रांत ( United Provincie) का नाम बदलकर यूपी किया गया. वहीं, महाराष्ट्र में तो अनौपचारिक तौर पर यूपी के नेताओं ने साल 1989 में ही यूपी दिवस मनाना शुरू कर दिया था. जानकारी के मुताबिक भाजपा नेता अमरजीत मिश्र ने इसका आयोजन किया था. इसके बाद राम नाईक के यूपी का गवर्नर बनते ही यूपी दिवस का सुझाव दिया, लेकिन सपा सरकार ने इसे मंजूर नहीं किया. इसके बाद उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मई 2017 में इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी. इसके बाद 2018 से हर साल 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जाने लगा. आज वही दिन है, जो यूपी के बहुत खास है.
आइए आपको बताते
हैं उन खिलाड़ियों के नाम जिन्हें यूपी दिवस पर मुख्यमंत्री योगी पुरस्कार देंगे.
इन खिलाड़ियों का पूरा आंकडा साल 2020-21 1 रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार ज्योति शुक्ला (हैण्डबाल), नेहा कश्यप (वुशू) 2 लक्ष्मण पुरस्कार मोहित यादव, हैण्डबाल राहुल सिंह, हॉकी (वेटरन वर्ग) जर्नादन सिंह यादव, कुश्ती (वेटरन वर्ग) वर्ष 2021-22 1 रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार मनीषा भाटी (वुशू), तरूणा शर्मा (जूडो, वेटरन वर्ग), 2 लक्ष्मण पुरस्कार मो. आरिफ, हॉकी (वेटरन वर्ग) राधेश्याम सिंह, एथलेटिक्स (विटरन वर्ग) सुहास एल.वाई., बैडमिण्टन (दिव्यांगजन वर्ग) विवेक चिकारा, तीरंदाजी (दिव्यांगजन वर्ग) दीपेन्द्र सिंह, शूटिंग (दिव्यांगजन वर्ग).
No comments:
Post a Comment