वाराणसी: चयन वेतन मान विसंगति से प्रभावित एक हजार शिक्षकों की विसंगति को जनवरी 2023 के वेतन में दूर करने के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से किए गए वादे के विपरीत लेखाधिकारी और उनके हरहुआ ब्लाक के लेखाकार राम सिंह द्वारा दो सौ शिक्षकों से धन का लेन देन करके वेतन की विसंगति दूर करते हुए इसी प्रकरण से प्रभावित आठ सौ शिक्षकों का वेतन विसंगति नहीं दूर करके की गई अनियमितता के विरोध में लेखाधिकारी और उनके कार्यालय का राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ वाराणसी ने प्रदेश संयुक्त मंत्री एवं वाराणसी के जिलाध्यक्ष शशांक कुमार पाण्डेय "शेखर" के नेतृत्व में शिक्षकों की भारी संख्या के साथ घेराव किया तथा शिक्षकों से भ्रष्टाचार करने के लिए वित्त लेखाधिकारी और लेखाकारों के खिलाफ जिला बेसिक शिक्षाधिकारी डा० अरविंद पाठक को ज्ञापन सौंपा।
कार्यकारी जिला अध्यक्ष ज्योति प्रकाश ने बताया कि जनपद के 8 सौ शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर न करने तथा दो सौ की विसंगति धन का लेन देन करके दूर करने के आरोप में जब लेखाधिकारी का घेराव हुआ तो लेखाधिकारी ने इन आरोपों पर उनके लेखाकारों द्वारा उन्हें गुमराह करके जनपद के सभी एक हजार शिक्षकों की विसंगति दूर करने के बजाय दो सौ शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर किया है जिसको ठीक करते हुए तीन दिन के भीतर जनपद के सभी शेष आठ सौ शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने का वादा किया।
धरना प्रदर्शन में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष ज्योति प्रकाश, जिला महामंत्री आनंद कुमार सिंह, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश पाल, जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह, राजन सिंह, आशा पाठक, गोपेश यादव, दीपिका सिंह, महिला विंग की जिला अध्यक्ष डॉक्टर रमा रुखैयार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरती गुप्ता, महामंत्री कुमुद सिंह, जिला कोषाध्यक्ष डा० दिनेश चंद, संगठन मंत्री डा० प्रभाकर द्विवेदी जिला मंत्री अरविंद द्विवेदी, सुधारानी, संयुक्त महामंत्री आशुतोष पाण्डेय, जिला संयुक्त मंत्री संजीव त्रिपाठी, ममता पटेल, अनुराधा भार्गव, रितु ओबराय, अनुराधा सिंह, आनंद सिंह, प्रशांत मोहन गिरी, अमिताभ राय, साधना श्रीवास्तव, आभा तिवारी, मधु सिंह, सुधीर सिंह, पवन सिंह, संजय पाण्डेय, रामतीरथ पटेल, यशोदानंदा, पुजा कनौजिया, संजय पाठक, चंद्रमोहन यादव सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment