पीड़ितों द्वारा दर्जनों कंप्लेन फिर भी आज तक नहीं हुई कोई करवाई, हाय रे धन उगाही का जमाना, पॉपुलर हॉस्पिटल की कहानी पीड़ित की जुबानी, पॉपुलर हॉस्पिटल के सीईओ डॉक्टर एमके कुलश्रेष्ठ के मुताबिक आर्थिक तंगी से जूझ रहा है पॉपुलर हॉस्पिटल
वाराणसी: पहले के समय में डॉक्टर को भगवान कहा जाता था डॉक्टर पैसे को कम और
इंसान को ज्यादा महत्व देते थे. लेकिन आज ऐसा देखने को नहीं मिलता है कुछ डॉक्टर
और कुछ हॉस्पिटल पैसे को ज्यादा और इंसान को कम महत्व देते हैं इसी सबके बीच आए
दिन डीएलडब्ल्यू स्थित पॉपुलर हॉस्पिटल सुर्खियों में बना रहता है यहां आए दिन कुछ
ना कुछ घटनाएं घटती रहती है.
उत्तर प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली ठंड का कहर जारी, जानें कैसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम का हाल
ऐसा ही एक मामला धन उगाई का सामने आया है जहां भुक्तभोगी मरीज के घरवाले बयां
कर रहे हैं कि 24 घंटे उनके बच्चे को एडमिट किए हो गए है और ₹40000 पहले ही उनसे जमा करा लिया गया है और उनको बताया गया कि प्रत्येक दिन ₹5000 लगेगा.
आपको बता दें कि सासाराम से आए पीड़ित अपने बच्चे को पॉपुलर हॉस्पिटल में
एडमिट कर देते है किंतु पीड़ित ने जो कहानी बताया वह इस प्रकार है कि 24 घंटे गुजर
जाने के बाद भी उनका बच्चा जैसा का तैसा है और उसे आईसीयू में रखकर बच्चे के
स्वस्थ के बारे में कोई खबर नहीं दिया जा रहा है और कहा जा रहा है कि और पैसा लाओ.
शीतलहर में शिशुओं का रखें खास ख्याल – सीएमओ
यहां तक की उन्होंने ने कहा कि जब मैंने अपने जिले के किसी मंत्री से बात
कराने की कोशिश की तो पॉपुलर हॉस्पिटल के स्टाफ कहते हैं कि आप किसी सीएम से भी
बात करवा दोगे तो कुछ नहीं होगा, वही बड़े डॉक्टरों का अता पता
भी नहीं है पीड़ित अपने मरीज को घर भी नहीं ले जा सकता है.
भुक्तभोगी का कहना है कि इनको पहले ही बता देना चाहिए कि हमारे यहां 5000 नहीं
बल्कि प्रत्येक दिन 20000 लगता है तो
हमारे पास रोज का 20,000 खर्चा करने की हैसियत होती तो मैं इस अस्पताल में
अपने बच्चे को भर्ती करता नहीं तो मैं किसी सरकारी अस्पताल में ले जाकर भर्ती
करता.
भुक्तभोगी ने कहा कि पहले ₹5000 रुपया प्रत्येक दिन का
बताया गया था अब कुछ कह रहे हैं अस्पताल में कुछ मरीजों द्वारा बताया गया कि पैसे
को लेकर आए दिन यहां तू- तू – मैं- मैं होता रहता है. इसके
पहले एक मरीज ने बताया कि जो दवाई मार्केट में ₹4000 की आती है वही दवाई यहां ₹7500 हजार की मिलती है इसी सबके बीच सुर्खियों में पॉपुलर हॉस्पिटल रहता हैं.
जल निगम और पार्षद के खिलाफ हुकूलगंज व्यापार मंडल ने किया चक्का जाम
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment