Latest News

Tuesday, January 10, 2023

वाराणसी वार्ड 64 के पार्षद प्रत्याशी जीशान वहीद ने कंबल वितरण किया

वाराणसी: हर वर्ष की भातिं इस वर्ष भी लल्लापुरा वार्ड 64 के पार्षद प्रत्याशी ज़ीशान वहीद ने अपने वार्ड 64, इंग्लिशिया लाइन, रमाकांत नगर लहरतारा, चनवा सट्टी, विद्यापीठ में किया कम्बल वितरण.


नौ माह से पाँच वर्ष तक के बच्चों को लगेगी एमआर की अतिरिक्त डोज़

जीशान वहीद ने हमारे संवाददाता को बताया कि मै हर साल अपने पैसे से गरीबों असहाय और लाचार लोगों को ठण्ड से बचने के लिए कम्बल वितरण करता हूँ ऐसा नही है कि मै इस साल चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा हूँ इसलिए कम्बल बाँट रहा हूँ.

हेल्थ वेलनेस सेंटर सहित पीएचसी, जिला चिकित्सालय में होगा आयोजन

उन्होंने कहा कि जहा तक मेरा सामर्थ्य होगा मै गरिबों और असहायों की सहायता करता रहूँगा और मालिक की मर्जी होगी तो आगे भी मै लोगों की मदद करता रहूँगा.

सीएमओ ने की अपील - अभियान का लाभ उठाएँ और बच्चे को समय से टीका लगवाएँ   

इस कम्बल वितरण में मुख्य रूप से ज़ीशान वहीद, विकास, बेलाल, एकलाख, महताब आलम, सुनील सिंह आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहें.

मोहनसराय किसान संघर्ष समिति ने प्रशासन के तानाशाही रवैये का जवाब देने और मातृभूमि की रक्षा के लिए चौबीसों घंटे सुरक्षा देने का संकल्प लिया

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment