साथ ही माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी चिराईगांव को सौंपा गया। धरने में उत्तर प्रदेशीय जूनियर शिक्षक संघ चिरईगांव सहित अटवा संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ, शिक्षामित्र संघ अनुदेशक संघ के भी पदाधिकारी उपस्थित रहे। धरने को संबोधित करते हुए ब्लाक अध्यक्ष रवींद्र नाथ यादव ने वित्त नियंत्रक महोदय द्वारा जारी तुगलकी आदेश वापस नहीं लिए जाने की स्थिति में शिक्षकों का अहवाहान किया की एक जुट होकर जबरदस्त विरोध दर्ज कराया जाय।
जरूरत पड़ी तो शिक्षक जनपद स्तर पर भी आंदोलन करने के लिए तैयार रहे। धरने को प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ज्योति भूषण त्रिपाठी अटवा के जिला मंत्री बी एन यादव, जिला सहसंयोजक एहतेशामुल हक, शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र दुबे, अनुदेशक संघ के जिलाध्यक्ष श्री गणेश दत्त यादव विशिष्ट बीटी सी संघ के जिला मंत्री अशोक यादव, 1160 के जिला अध्यक्ष महेंद्र बहादुर, डाक्टर सतेंद्र सिंह यादव, सहित गिरीशचंद्र यादव, राकेश कुमार, यशपाल यादव, बिपिन मिश्रा, प्रमोद सिंह यादव, शिवकुमार विश्वकर्मा, मुन्ना प्रसाद, प्राथमिक के मंत्री शैलेंद्र पांडेय, जूनियर के मंत्री राजीव कुमार उपाध्याय, प्रीति शुक्ला आदि ने संबोधित किया।
धरने में मुख्य रूप से दशरथ मौर्य, आरती गौतम, सुनीता जैसवार, संतोष कुमार, गोबिंद यादव, अरुण यादव, अरुण चौबे, परथेश्वर पांडे, अजय यादव, संदीप यादव, प्रमोद पटेल, प्रशांत उपाध्याय, अरबिंद यादव, कमलेश सिंह यादव, राहुल यादव, केशरी रमेश सिंह यादव, मनकेशरी यादव, नीलम त्रिपाठी, अनिता यादव, विद्या यादव, इकबाल बानो, निर्मला सिंह, मीरा मिश्रा, शशिबाला यादव, घनस्याम पटेल, केशरी कुमार पांडे सहित भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment