वाराणसी: काशीलाआईल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी तथा नई सुबह एक उम्मीद सामाजिक संस्था के संयुक्त तत्वाधान में वार्ड सुंदरपुर के प्रज्ञा नगर में स्थित S F पब्लिक स्कूल में असहाय एवं गरीब महिलाओं को नि:शुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि काशीलाल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष तथा काशी पब्लिक कान्वेंट स्कूल लोहता की प्रबंधक ऐश्वर्या श्रीवास्तव ने महिलाओं को कंबल बांटकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस कार्यक्रम का संचालन नई सुबह एक उम्मीद सामाजिक संस्था की अध्यक्ष समाजसेविका ममता ने किया। कार्यक्रम के दौरान समाज सेवक मनीष श्रीवास्तव, बृजेश श्रीवास्तव, ऋषभ श्रीवास्तव, योगेश बिंद, समीर शर्मा, विकास श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी लोगों को ठंड से बचाने हेतु कंबल वितरण किए। S F पब्लिक स्कूल के प्रबंधक नंदलाल राय, प्रधानाचार्य सविता भारद्वाज तथा राजू राय ने कार्यक्रम के दौरान अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
संस्था के विजय कुमार तथा अनीश खान ने उपस्थित सभी महिलाओं को कोरोना वायरस से बचाव के उपाय भी बताएं साथ ही मास्क तथा सैनिटाइजर का प्रयोग करने के प्रति जागरूक किया। संस्था की कक्षा संचालिका किरन देवी ने उपस्थित महिलाओं को (RTE )राइट टू एजुकेशन के अंतर्गत 3 से 7 वर्ष तक के गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा के अधिकार से जोड़ने के विषय में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान वंदना कुमारी, मुन्नी देवी, जीरा देवी ,रेखा देवी, हदीसु निशा, आदि महिलाओं को कंबल बांटा गया।
No comments:
Post a Comment