Latest News

Sunday, January 29, 2023

सिगरा पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया

वाराणसी: पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा मु00सं00011/2023 धारा 379 भा0द0वि0 बढोत्तरी धारा 411 भा0द0वि0थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्त मोनू उर्फ सूरज गौड़ पुत्र कैलाश गौड़ निवासी वी 30/72 नगवां थाना लंका जनपद वाराणसी, शिवम कुमार पाण्डेय पुत्र प्रेम चन्द्र पाण्डेय निवासी गंगोत्री विधा कालोनी नगवा थाना लंका जनपद वाराणसी, स्थायी पता किशुन पाली थाना रामपुर कारखान जनपद देवरिया, गौतम पाण्डेय पुत्र संजय पाण्डेय निवासी गंगोत्री विधा कालोनी नगवा थाना लंका जनपद वाराणसी को डीआरएम आफिस तिराहा के पास से समय करीब 11.00 बजे गिरफ्तार किया गया। 


रोहनियां और मण्डुवाडीह थाने की संयुक्त कार्यवाही में 01 अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर को किया गिरफ्तार

सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी व शिनाख्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर किया गया। इस गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। इन सभी पर मु00सं0- 0011/2023 धारा 379 भा0द0वि0 बढोत्तरी धारा 411 भा0द0वि0 थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी में दर्ज की गयी है। इनके पास से एक अदद चोरी की मोटर साईकिल रजि0 न0- UP 65CZ 7034 होण्डा सीबी साईन ब रंग काला, एक अदद चोरी का मोबाइल फोन वीवो वी 5 बरंग सुनहरा और एक अदद घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल रजि0 नं0  UP 65 BZ 4312ब रंग काला पुलिस द्वारा बरामद किया गया।

समाज में बदली बयार से प्रसन्न हैं कुष्ठ आश्रम के बाशिंदे

गिरफ्तारकरने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह थाना सिगरा, 0नि0 अमीर बहादुर सिंह चौकी प्रभारी काशीविद्यापीठ, उ0 नि0 मो0 आरिफ खान क्राईम टीम, का0 मृत्युंजय क्राईम टीम, का0 अनूप कुशवाहा क्राईम टीम थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी में शामिल थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में नक्सल प्रभावित लोगो का किया जिक्र

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर आज की ताजा खबरलाइव न्यूज अपडेटपढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।


No comments:

Post a Comment