वाराणसी: 14 जनवरी 2023 मकर संक्रान्ति के दिन भूमि अधिग्रहण एवं पुनर्वास कानून 2013 के खण्ड 24, धारा 5 (1) के तहत ट्रांसपोर्ट नगर योजना निरस्त करने एवं धारा 93 (1) के तहत शासन स्तर पर डिनोटिफाई की संस्तुति के बाद वाराणसी जिला प्रशासन द्वारा पुनः ट्रान्सपोर्ट नगर बसाने हेतु अवैधानिक तानाशाही रवैया अपनाने के खिलाफ बैरवन मोहनसराय मे किसान संघर्ष समिति के मुख्य संरक्षक विनय शंकर राय "मुन्ना" की अध्यक्षता मे दोपहर 12 बजे से किसान पंचायत हुई. मुख्य अतिथि सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर एस पटेल ने कहा कि मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसानो के वैधानिक हक अधिकार की लड़ाई सड़क से न्यायालय तक सरदार सेना लड़ेगी।
विशाल कवि संगोष्ठी का भव्य आयोजन
किसानो पर जबरदस्ती दमनात्मक कार्यवाही हुई तो मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर क्षेत्र मे डेरा डालकर प्रशासन का मुहतोड जबाब देगा सरदार सेना । सरदार सेना की 15 जनवरी को लखनऊ मे बैठक आयोजित है जिसमे प्रदेश के सैकडो पदाधिकारीयो को 16 जनवरी से ट्रान्सपोर्ट नगर के प्रभावित क्षेत्र के किसानो की मातृभूमि की वैधानिक रक्षा हेतु डेरा डालकर सहयोग करने का निर्देश दे दिया जायेगा और हम सब जिला प्रशासन के तानाशाही करतूत का मुहतोड जबाब देने हेतु प्रतिदिन चौबीसो घण्टा मुस्तैद रहेगे।
पंचायत मे ट्रान्सपोर्ट नगर योजना से प्रभावित बैरवन, सरायमोहन, कन्नाडाडी एवं मिल्कीचक के सैकड़ो किसानो ने अपने वैधानिक हक - अधिकार हेतु अंतिम सांस तक संघर्ष का मुट्ठी बाधकर संकल्प लिया। पंचायत मे सर्वसम्मत से फैसला हुआ कि एक सप्ताह मे हम सबके जनप्रतिनिधि विधायक एवं सासंद प्रशासन को भूमि अधिग्रहण कानून 2013 का अनुपालन कराकर वैधानिक हक अधिकार हेतु सार्थक पहल नही किये और किसानो से संवाद नही किये तो हजारो की संख्या मे किसान अपने घरो का ताला बंद कर अपने परिवार के सभी सदस्यो को साथ लेकर जनप्रतिनिधियों के कार्यालय को घेरने का कार्य करेगा तथा आर - पार की निर्णायक लड़ाई हेतु मोहनसराय मे किसान एवं कामगार महारैली का सर्वसम्मत से हुआ निर्णय जिसमे लाखो किसानो के शामिल करने हेतु पुरे प्रदेश के किसानो और किसानो से सरोकार रखने वाले नेताओ को मोहनसराय की "किसान कामगार महारैली" मे शामिल होने हेतु खुला आमंत्रण किसान संघर्ष समिति मोहनसराय और सरदार सेना संयुक्त रूप से भेजेगी। किसान पंचायत की अध्यक्षता किसान नेता विनय शंकर राय " मुन्ना" , संचालन सरदार सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. रामायण पटेल एवं धन्यवाद ज्ञापन अमलेश पटेल ने किया ।
पंचायत मे प्रमुख रूप से गोवर्धन सिंह पटेल प्रधान,जितेंद्र राजभर,अरविंद यादव, छेदी पटेल, मेवा पटेल, दिनेश तिवारी, प्रेम शाह, लालमनी देवी ने क्रान्तिकारी विचार व्यक्त किया तथा प्रमुख रूप से लाल बहादुर पटेल, अवधेश प्रताप वर्मा , संजय पटेल, हृदय नरायण उपाध्याय, जय प्रकाश मिश्र सहित "बच्चा गुरू", कृण्णावती देवी, रमेश पटेल, विजय गुप्ता, नीरज गुप्ता , फूलचंद, राम राज पटेल, राकेश कुमार सिंह, रामकिशन गुप्ता , सोमनाथ, जय शंकर, महेंद्र , शीला देवी, कलावती देवी सावित्री देवी, राम जानकी देवी, कोमल देवी, चुल्लू देवी, भगवती देवी, राजपति देवी, जग मनी देवी, शीला देवी, मीना देवी, सुभावती देवी, रामादेवी, सीता देवी, लक्ष्मीना पटेल, धन शीला देवी, आशा देवी, सोमरा, लल्ली देवी, प्रमिला, कलावती, रनिया, फूल पत्ती, सावित्री, बेला, सविता, पार्वती सहित सैकड़ो किसानों ने प्रशासन के किसान विरोधी अवैधानिक नीति के विरोध मे सहभागिता कर आक्रोश व्यक्त कर अपने मातृभूमि की वैधानिक रक्षा का संकल्प लिया।
No comments:
Post a Comment